Pan Card Update : अब अपने पैन कार्ड में हुए गलती को ऐसे सुधारे .?

* " ज्ञान की बात " *
0

 


जानना जरूरी



   आधार कार्ड सरकारी कामों से लेकर निजी कामों तक कितना अहम रखता है किसको पता नहीं है इनमें से एक पैन कार्ड भी है जो आयकर विभाग द्वारा जारी एक 10 अंकों का नंबर होता है जिसमें व्यक्ति विशेष की जानकारी रहती है।
                        ऐसे में जरूरी है पैन कार्ड में हमारा नाम बिल्कुल सही रहना चाहिए मान लो पैन कार्ड बनवाते समय अगर स्पेलिंग गलत हो जाती है तो बाद में परेशानी होती है इसलिए पैन कार्ड में नाम दर्ज होने चाहिए चलिए जानते हैं अगर गलती से गलत प्रिंट हुए नाम को कैसे सुधारें।
         
प्रिंट हुए गलत नाम को कैसे सुधारें

1. इसके लिए (National Securities Depositories Limited) क्रोम ब्राउजर मैं जाकर NSDL टाइप करना होगा और दी गई ऑप्शन में से पहले ऑप्शन पर दी गई लिंक को क्लिक करेंगे ।
             
सीधेClick
2. इसके बाद online PAN application -NSDL पर क्लिक करेंगे।
3. इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एनएसडीएल का डैशबोर्ड खोल जाएगा जिसमें आपको कई ऑप्शन दिखेंगे तो सबसे पहले हम एप्लीकेशन टाइप पर क्लिक करके करेक्शन पन कार्ड वाले ऑप्शन का चयन करेंगे और स्टेप बाय स्टेप पूछे गए सारे जानकारी पूर्ण रूप से भरकर नीचे दी गई कोड़ को ऊपर दी गई बॉक्स में भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक कर देंगे इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि जहां आपका नाम सही है उस दस्तावेज की सॉफ्ट कॉपी यहां अटैच करना होगा और आपसे कुछ शुल्क अभी मांगा जाएगा पेमेंट करते ही आपका फॉर्म एक्सेप्ट हो जाएगा और 30 से 45 दिनों में दी गई एड्रेस पर आपका पैन कार्ड भेज दिया जाता है


आप इस लिंक पर क्लिक करके सीधे NSDL के वेबसाइट में पहुंच सकते हैं ( click here NSDL






एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!