प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में सरकार ने डाले हैं आपके खाते में इतने पैसे ? चेक करें अपने मोबाइल से

* " ज्ञान की बात " *
0


 जानना जरूरी

 प्रधानमंत्री की महत्त्वाकांक्षी योजना PM-KISAN
अर्थात प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
के तहत लाभार्थी किसान को सालाना ₹6000 दिया जाता है, तो हम इस आर्टिकल में जानेंगे की हम इस योजना के तहत कितने किस्त का लाभ ले चुके हैं अपने मोबाइल से कैसे चेक करना है अपने पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त स्टेप बाय स्टेप जानेंगे।

अपने मोबाइल से कैसे चेक करें ( how to check on mobile )


1.) इसकेेेेेे लिए हम अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउजर में जाकर अपनेेे मोबाइल को डेस्कटॉप साइट पर कर देंगे और गूगल सर्च्च बार में पीएम किसान टाइप करेंगे।
 




2.) PM-KISAN लिखतेे ही आपके पास कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा तो हम पहले ऑप्शन पर दिखाई देने वाले pmkisan.gov.in पर क्लिक करेंगे और इसके ऑफिशियल डैशबोर्ड पर आ जाएंगे।

3.) pmkisan.gov.in पर क्लिक करते ही हम इसके ऑफिशियल डैशबोर्ड बस आ जाएंगे और यहां beneficiary status पर क्लिक करेंगे।


4.) इस डैशबोर्ड में हम इस योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई , अपने क्षेत्र के लाभार्थियों की सूची, देख सकते हैं तो इस आर्टिकल में हम अपने अकाउंट में आए किस्त की जानकारी लेंगे तो इसके लिए हम beneficiary status वाले ऑप्शन पर जाएंगे।

5.)  Click here 👉Beneficiary status इस पर क्लिक करते ही आपके सामने beneficiary status का डैशबोर्ड खुल जाएगा। जहां आप मोबाइल नंबर अकाउंट नंबर या आधाार नंबर से अपने खातेे में आई प्रत्येक की स्थिति स्थिति अपनेेेेे मोबाइल से देख पाएंगे।

6.) Aadhar number , account number या mobile number मैं से कोई भी नंबर आप डाल के अपनी किस्त की जानकारी ले सकते हैं।


ऊपर आपको प्रिंट का भी ऑप्शन दिखाई देगा जहां से आप इसे प्रिंट भी कर सकते हैं जानकारी अच्छा लगे तो नीचे दी गई शहर के बटन में व्हाट्सएप का चयन करके दूसरों तक पहुंचाएं









एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!