Sports
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 मैच का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज सिडनी में खेला गया जिसमें भारत टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया और जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 186 रन बनाए और भारत को 187 रन का टारगेट क्लीन स्वीप करने के लिए दिया पर भारत क्लीन स्वीप करने से चूक गए और 20 ओवर में 7 विकेट गवांकर 174 रन ही बना पाया। इस मैच को हारने के बाद भारत 2-1 से सीरीज तो अपने नाम लिख कर लिया लेकिन क्लीन स्वीप करने से चूक गया।
क्यों भड़के विराट कोहली थर्ड अंपायर पर
कप्तान विराट कोहली मैथ्यू वेड के बीच डीआरएस को लेकर विवाद हो गया। इस मैच में भारत को रिव्यु लेने नहीं दिया थर्ड अंपायर का कहना है कि विराट कोहली DRS का ईसारा करने में काफी देर कर दिया। नटराजन की गेंद पर मैथ्यू वेड एलबीडब्ल्यू हो गए थे लेकिन रिव्यू नहीं मिलने पर वह क्रीज पर बने रहे यह 11 ओवर की बात है जो भारत के लिए हार का कारण बना। नटराजन की लेंथ डिलीवरी मैथ्यू वेड के पैड से जाकर लगी थी। क्योंकि वह क्लिक करने से चूक गए थे बड़े स्क्रीन पर 15 सेकंड का टाइम नहीं दिखाने पर विराट कोहली केएल राहुल से विचार विमर्श किए और DRS की अपील की, लेकिन बड़े स्क्रीन पर लिखा चुका था मेड आउट हो चुके हैं और बाल स्टांप पर लग रही है। इसलिए अंपायर ने कोहली के रिव्यू को खारिज कर दिया और बातचीत के दौरान कोहली गुस्से में आ गए।
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX