Sports
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीन टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज सिडनी ग्राउंड में खेला जाएगा जिसका सीधा प्रसारण भारतीय समय अनुसार 1:40pm में शुरू होगा। भारत ऑस्ट्रेलिया को पहले टी20 मैच में 11 रन से ऑस्ट्रेलिया को हराया था । भारतीय टीम वनडे इंटरनेशनल मैच कि सीरीज भले ही हार चुका है लेकिन टी-20 में काफी अच्छा पोजीशन है । अगर आज भारतीय टीम यह मुकाबला जीतेगी तो यह सीरीज भारतीय टीम के नाम और ओवरऑल 9 में से 4 सीरीज भारतीय टीम अपने नाम कर जाएगी।
टीम इंडिया को बड़ा झटका
फॉर्म में चल रहे ऑल राउंडर रविंद्र्र जडेजा पहलेेे टी-20 मैच में 23 बॉल 44 रन बनाकर भारतीय टीम को मैं जीताये थे। और इसी मैच में हैमस्ट्रिंग केे कारण श्री से बाहर हो गए।
शिडनी के मैदान में भारतीय बल्लेबाज का प्रदर्शन बेहतर
इस मैदान में कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन बेहतर रहा उन्होंनेे दो मैच खेलेेे और दोनों में फिफ्टी लगाएं। जबकि शिखर धवन दो मैच में 67 रन बनाए। हालांकिि दोनों बल्लेबाज पहलेेे टी-20 मैच में शिखर धवन 1 रन और विराट कोहली 9 रन बनाकर आउट हो गए थे।
BEST O FLUCK INDIA
जवाब देंहटाएं