प्रतियोगिता
पंडरिया- कवर्धा जिला के पंडरिया तहसील के अंतर्गत वनांचल ग्राम कुई में राज्य स्तरीय रात्रि कालीन बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज , जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय इनाम रखा गया है साथ ही एंट्री फीस मात्र ₹600 है।इस क्षेत्र में पहली बार राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें रायपुर बिलासपुर जैसे छत्तीसगढ़ के सभी बड़े शहरों से प्रतिभाशाली टीम आएंगे।
खेल के नियम- यह टूर्नामेंट YONEX 350 से खेला जाएगा , टूर्नामेंट अंतरराष्ट्रीय नियम से खेला जाएगा।
प्रतिस्पर्धा से संबंधित अन्य जानकारी के लिए नीचे दी गई मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
सनी सलूजा - 7389121111
अमित ठाकुर - 6260581943
दशरथ कुंभकार - 9755405263
इनाम का विवरण
प्रथम इनाम 21500 रुपए
द्वारा - थाना कुकदुर एवं विद्युत विभाग कुकदुर
द्वितीय इनाम 11000 रुपए
द्वारा - अमन फ्यूल्स कुई
तृतीय इनाम 6000 रुपए
द्वारा - स्वर्गीय उमेश तिवारी के स्मृति में
अन्य इनाम
बेस्ट प्लेयर - ₹1100
टीम आफ टूर्नामेंट - ₹1100
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX