What is the name of the app against coronavirus launched by Indian government

* " ज्ञान की बात " *
0

 



                      AAROGYA SETU APP

भारत सरकार के द्वारा कोरोनावायरस के खिलाफ लांच की गई ऐप जिसका नाम " AAROHYA SETU "ऐप , भारत सरकार ने पहले आरोग्य सेतु एप को ईपास के रूप में इस्तेमाल किया जाना तय किया था बाद में यह लोगों के आने-जाने के ऊपर निगरानी करने के लिए उपयोग में लाया गया है!

भारत सरकार ने इसे अप्रैल 2020 में एंड्रॉयड और आईओएस के लिए और11 भाषाओं में जारी किया था।भारत सरकार का यह पहल मुख्य रूप से समुदाय प्रसार प्रमुख व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले साथ ही यात्रा इतिहास को ट्रेस करने के उद्देश्य से बनाई गई है।यह एप्लीकेशन उपयोगकर्ता के फोन पर उपस्थित डांटा और ब्लूटूथ पर आधारित है।इस एप्लीकेशन को यूज करने के लिए उपयोगकर्ता के मोबाइल में डाटा और ब्लूटूथ साथ ही लोकेशन हर हमेशा रहना चाहिए पर यह संभव नहीं है।एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इसका डिजाइन गोपनीयता पहले सुनिश्चित करता है ऐप द्वारा एकत्र किए गए व्यक्तिगत डेटा को आधुनिक तकनीक का उपयोग करके  एंक्रिप्ट किया गया है और फोन पर तब तक सुरक्षित रहता है जब तक कि चिकित्सा हस्तक्षेप की सुविधा के लिए इसकी आवश्यकता होती है।एप्लीकेशन आत्म परीक्षण की सुविधा भी देता है जिसमें यूज़र खुद पर दिख रहे लक्षण के आधार पर कोविड-19 के लक्षणों के आधार स्वयं का परीक्षण कर सकता है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!