HEADLINE
Dark Mode
Large text article

अगर आप हीरो की बाइक चलाते हैं और मार्केट में उसका पार्ट नहीं मिल रहा है तो ऑनलाइन ऐसे पा सकते हैं उस पार्ट को








 अगर आप हीरो की बाइक चलाते हैं और कोई भी हीरो का पार्ट्स अगर आपको मार्केट में कम या ज्यादा प्राइस में या किसी डुप्लीकेट पार्ट्स को दुकानदार दिखाता है या मार्केट में कोई सामान मिल नहीं रही है तो हम ऑनलाइन उस सामान को कैसे पा सकते हैं और साथ ही उसका रेट भी अपने मोबाइल से देख सकते हैं।



Click Here👇👇👇👇👇

किसी भी हीरो बाइक के या स्कूटर के पाठ स्कोर असली या नकली होने की पहचान कैसे करें

1.  इसके लिए सबसे पहले आपको अपने क्रोम ब्राउजर ओपन करना होगा और सर्च बार में( CLICK HERE👉👉  HERO CATALOGUE लिखना होगा।




2.इसके बाद पहले ही ऑप्शन पर HERO लिखा आएगा। यहां क्लिक करके आप इसके ऑफिशियल डैशबोर्ड में आ जाएंगे।

3.इसका ऑफिशियल बोर्ड कुछ इस तरह का दिखाई देता है जहां आप हीरो टू व्हीलर के हर मॉडल के पार्ट्स को देख सकते हैं साथ ही साथ उसका फोटो भी देख सकते हैं।




4. यहां आप केटेगरी में बाइक ,स्कूटर चुनकर मॉडल चुनेंगे उसके बाद सर्च करके आप उस बाइक , स्कूटर के सभी पार्ट्स को देख सकते हैं मेरे केस में मैं एचएफ डीलक्स का हेडलाइट सर्च करके आपको दिखाता हूं।
मैंने कैटेगरी में बाइक और मॉडल में एचएफ डीलक्स 2020 मॉडल bs6 को चुना है उसके बाद नीचे आटोमेटिक एचएफ डीलक्स का इमेज आ जाता है उस पर क्लिक करेंगे।





5.एचएफ डीलक्स के इमेज पर क्लिक करते हैं आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखाई देगा जहां इंजन और फ्रेम से रिलेटेड parts से दिखाई देंगे इस लिस्ट में आप जिसका भी parts का रेट या फिर फोटो सहित देख सकते हैं।


6. मैं हेड लाइट की ऑप्शन पर क्लिक करता हूं , तो इस प्रकार का इमेज दिखाई देता है जहां हम हेड लाइट से रिलेटेड सभी सामान को देख सकते हैं।


7. मान लो इनका वाइजर मुझे देखना है तो 14 नंबर पर दिख रहा है चित्र में तो मैं नीचे लिस्ट में 14 नंबर पर क्लिक करूंगा और प्रत्येक में से अपने हिसाब से कलर का चयन करके देख सकते हैं कलर जानने के लिए उस part नंबर पर क्लिक करेंगे। तो आपको इसका कलर दिखाई देगा।यहां आपको रेट भी दिखाई देगा। और अगर आप चाहते हैं हीरो के किसी भी पार्ट को ऑर्डर करना तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी ऑथराइज  हीरो के शोरूम में जाना होगा और वहां से आप इसे ऑर्डर करवा सकते हैं.

आखिरी में इस चित्र में आपको उस पार्ट्स का नंबर उसका रेट और नीचे जिस भी मॉडल नहीं आएगा उसका मॉडल ईयर भी दिखाई देगा।















 





एक टिप्पणी भेजें
Close Ads