HEADLINE
Dark Mode
Large text article

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री का कवर्धा दौरा जारी हुआ दौरे का प्रोटोकाल


 Chhattisgarh swasthya mantri ka protocol

 माघी पूर्णिमा के दिन संत रविदास जयंती मनाया जाता है इस दिन अनेक धार्मिक स्थलों में मेला का आयोजन किया जाता है प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कबीरधाम जिले के वनांचल ग्राम कुकदुर के अंतर्गत  ग्राम पंचायत पुटपुटा में 27 फरवरी से 1 मार्च 2021 तक तीन दिवसीय मेला मड़ाई का आयोजन किया गया है , जिसमें प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री माननीय टी एस सिंह देव  जी का आगमन 28 फरवरी को विमान से होगा। क्षेत्र ही नहीं अपितु पूरे कवर्धा जिला के लिए गौरव की बात है।



अपरिहार्य कारणों से माननीय टी एस सिंह देव कि यह कवर्धा प्रवास निरस्त कर दिया गया है।






एक टिप्पणी भेजें
Close Ads