Jane GST collection mein Bharat ke kis rajya ke sthan pahla Raha

* " ज्ञान की बात " *
0

 


                 GST COLLECTION 2019-20


भारत में जीएसटी 1 जुलाई 2017 को लागू हुआ था.माल और सेवा कर (GST) संग्रह ने दिसंबर में 9 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,03,184 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की, जो खपत में मामूली वृद्धि को दर्शाता है। चूंकि जीएसटी की अवधारणा को लागू किया गया था.यह नौवीं बार है कि इस संग्रह ने एक महीने में एक लाख करोड़ का आंकड़ा पार किया है। दिसंबर 2019 में, लगभग सभी लेकिन दो राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वृद्धि देखी गई। सभी से कुल मिलाकर जीएसटी संग्रह 80,849 करोड़ दिसंबर 20169 में रहा । महाराष्ट्र जीएसटी कलेक्शन में सबसे ऊपर रहा और 16530 करोड़ 1 माह में कलेक्ट कर के टॉप पर रहा।पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने में राज्य ने 13,524 करोड़ रुपये एकत्र किए थे। महाराष्ट्र के बाद, कर्नाटक का जीएसटी संग्रह 6,886 करोड़ रुपये के संग्रह के साथ दूसरा स्थान था, जो 11 प्रतिशत की वृद्धि थी। गुजरात ने भी 6,621 रुपये की पर्याप्त मात्रा में जीएसटी वसूल किया


अरुणाचल प्रदेश में जीएसटी संग्रह की वृद्धि सबसे अधिक थी, राज्य अपने कर संग्रह को दोगुना करने से अधिक होने के बावजूद, बहुत कम आधार पर। राज्य ने जीएसटी में December में 58 करोड़ रुपये का संग्रह किया

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!