HEADLINE
Dark Mode
Large text article

एक्ट्रोसिटी के तहत मामला दर्ज






पंडरिया

पंडरिया से बजाग  मार्ग निर्माणाधीन है जिसमें कार्य में लगे वाहनों के द्वारा लगातार हो रहे दुर्घटनाओं से हो रही मौत के खिलाफ मृतक परिवार और कुछ ग्राम वासियों ने 17 मार्च को ग्राम कुई में मृतक का परिवार और गांव के सभी वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे इस दौरान सरपंच कुकदुर , सरपंच कुई  और ठेकेदार श्री कन्हैया अग्रवाल ,तहसीलदार उपस्थित थे। ज्ञात हो 13 मार्च को अटल चौक के पास कुछ ग्रामीण और मृतक परिवार के सदस्यों ने चक्का जाम किया था जिसमें कुछ लोगों ने अज्ञात वाहन के ऊपर पथराव कर दिया था जिसके खिलाफ f.i.r. भी हुआ है। इस f.i.r. करने वाले का नाम सरपंच कुई के नाम लेकर हुई  बहस में। कुई सरपंच के लड़के ने मुकेश कुमार के साथ गाली-गलौच कर दिया। इस बीच ठेकेदार मृतक परिवार को कुछ मुआवजा राशि देने के लिए बैठक किया था इस बीच मुकेश कुमार और सरपंच के लड़के प्रदीप कुमार के बीच गाली गलौज हो गया जिसमें प्रदीप कुमार ने अपनी गलती मानी और इस बैठक में सभी के सामने क्षमा भी मांग है और बाद मुकेश कुमार ने प्रदीप कुमार को हुई गलती के लिए माफ भी कर दिया था लेकिन किसी के बहकावे में आकर मुकेश कुमार के द्वारा 18.03.2021 को मुकेश कुमार ने सरपंच कुई के ऊपर एक्ट्रोसिटी के तहत f.i.r किया है।
अतः इस केस की बारीकियो जांच किया जाए
विस्तृत जानकारी सौपे इस विज्ञापन में
 





एक टिप्पणी भेजें
Close Ads