अगर आप यूट्यूबर है या फिर आप एक ब्लॉगर हैं यह आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्णण होगा क्योंकि जब हम अपने यूट्यूब वीडियो पर या फिर ब्लॉगर में लिखे किसी पोस्ट पर हम गूगल से डाउनलोड करकेे किसी फोटो का उपयोग करते हैं , तो उसमें कॉपीराइट लग जाती है और फिर बाद में आर्टिकल को या फिर किसी वीडियो कोोो इंडेक्स कराने काफी परेशानी होती है। इसलिए कॉपीराइट के परेशानी सेेेे बचने के लिए मैं आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जहां से आप अपने यूट्यूब या फिर ब्लॉॉगर पोस्ट के लिए कॉपीराइट एवं रॉयल्टी फ्री फोटो डाउनलोड कर सकते हैं।
1.Flickr ( Click Here👉 flickr.com )
फ्लिकर एक बहुत ही बढ़िया वेबसाइट है जहां से आपने वीडियो और ब्लॉगिंग के लिए फोटो फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं इसके इंटरफेस कुछ इस तरह का दिखाई देता है यहां बगल में साइन अप का बटन भी है आप यहां साइना भी कर सकते हैं और जिस भी फोटो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं उस फोटो पर लॉन्ग टच करके डाउनलोड इमेज पर क्लिक करके फोटो को डाउनलोड कर सकते हैं।
2. Pixabay ClickHere pixabay.com )
एक बहुत ही बढ़िया यहां आप बिना sing.up किए भी किसी भी फोटो को डाउनलोड कर सकते हैं डाउनलोड कर सकते हैं।
3.Pexel (Click Here👉www.pexels.com )
यह भी ठीक Pixabay की तरह है जहां से आप वीडियो भी डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही साथ फोटो भी अपलोड कर सकते हैं यहां हर कैटेगरी की फोटो मिलती है आपको बिल्कुल कॉपीराइट एंड लॉयल्टी फ्री।
4.Negative space (Click Here👉 negativespace.co )
कमाल की वेबसाइट है यहां आप दिए गए सर्च बॉक्स में अपने फोटो की कैटेगरी और टाइप करके उससे संबंधित फोटो फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
5.Stocksnap ( Click Here 👉 stocksnap.io )
बात करें stocksnap की यह भी एक कमाल की वेबसाइट है। जहां पर आप अपना अकाउंट बना कर फोटो भी अपलोड कर सकते हैं। साथ ही साथ इसमें हर टाइप के फोटो डाउनलोड करने के लिए कैटेगरी दिया हुआ है जैसे- बिजनेस, पॉपुलर , वॉलपेपर, नेचर, फूड इत्यादि से संबंधित फोटो डाउनलोड आसानी से कर सकते हैं। लेकिन यहां जो फोटो हम डाउनलोड करते हैं , उनका साइज़ बहुत बड़ा होता है यहां का फोटो हमेशा एमबी में ही दिखाई देता है आपको उसे यूज करने से पहले कम एमबी में कन्वर्ट करना होगा।
6.Unsplash ( Click Here unsplash.com )
Unsplash भी Stocksnap की तरह है यहां भी आप category-wise अपने पसंद की फोटो डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही साथ ऊपर टॉप में दिए हुए सबमिट फोटो वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप फोटो भी अपलोड कर सकते हैं । इसके लिए आपको अपना ईमेल और पासवर्ड डालकर यहां लॉगइन करना होगा । किसी भी फोटो को डाउनलोड करने के लिए आपको उस इमेज पर क्लिक करना होगा और ऊपर डाउनलोड फ्री पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
7.Freerange ( Click Here 👉 freerangestock.com )
Freerange Freerange हाई क्वालिटी का इमेज प्रोवाइड करता है। इसमें फोटो डाउनलोड करने के लिए आपको एक अकाउंट बनाना होता है। उसके बाद आप कोई सा भी फोटो डाउनलोड कर सकते हैं। 2007 से चालू हुआ है , और अभी तक इसके 75000 से भी अधिक रजिस्टर्ड यूजर है।
8.Reshot ( Clck Here 👉 www.reshot.com )
Reshot भी एक बहुत ही पॉपुलर और आसानी से डाउनलोड हो जाने वाला वेबसाइट है। यहां आप फोटो , वीडियो, साउंड इफेक्ट , टेंपलेट्स और म्यूजिक भी डाउनलोड कर सकते हैं।
9. Libreshot ( Click Here 👉 libreshot.com )
Libreshot भी काफी हाई क्वालिटी का फोटो प्रोवाइड करता है यहां पर भी अलग-अलग कैटेगरी दिए रहते हैं जहां से आप अपने पसंद के अनुसार कोई सा भी फोटो डाउनलोड कर सकते हैं।जिस फोटो को डाउनलोड करना चाहते हैं उस फोटो पर क्लिक करेंगे उसके बाद फ्री डाउनलोड का ऑप्शन पर क्लिक उस फोटो को डाउनलोड कर सकते हैं।साथ ही साथ यहां से डाउनलोड किया गया फोटो में किसी भी प्रकार का वाटर मार्क नहीं रहता है। यह एक बिल्कुल पब्लिक डोमेन है।
10. Brust ( Click Here burst.com )
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX