SPORTS
टोक्यो ओलंपिक में भारत की मेडल स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने मातेओ पैलिकॉन रैंकिंग सीरीज टूर्नामेंट में गोल्ड जीता है। यह उनका 2 हफ्ते के भीतर दूसरा गोल्ड है । एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन में विनेश ने 53 किलोग्राम में कनाडा की डायना मेरी हेलेन विकेर को 4-0 से हराया.
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX