छत्तीसगढ़ व्यापम : छत्तीसगढ़ व्यापम ने मंडी निरीक्षक और उप निरीक्षक के परीक्षा को किया स्थगित
April 19, 2021
छत्तीसगढ़ व्यापम :
छत्तीसगढ़ व्यापम ने 18 मार्च से 4 अप्रैल के बीच छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अंतर्गत मंडी निरीक्षक और उप निरीक्षक के लिए कुल 168 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगी थी जिसके परीक्षा के लिए राज्य के सभी जिलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। इसके लिए परीक्षा 29 अप्रैल 2021 को होना था, लेकिन बढ़ती कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ व्यापम ने इस परीक्षा को स्थगित कर दी है।
इसके लिए अगली परीक्षा की तिथि व्यापम की वेबसाइट पर 15 दिन पहले दी जाएगी। साथी प्रवेश पत्र भी जारी होने की सूचना सीजी व्यापम के ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।