HEADLINE
Dark Mode
Large text article

Black fungus infection in India : ब्लैक फंगस क्या है क्या है इसके लक्षण





ब्लैक फंगस -

कोरोना से तबाही के बीच म्यूकरमाइकोसिस अर्थात ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों को देखकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने लोगों को ब्लैक फंगस के शुरुआती लक्षणों की पहचान कर इससे बचने की सलाह दी है इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी है।



क्या है ब्लैक फंगस?

म्यूकरमाइकोसिस चेहरे नाक, साइनस, आंख और दिमाग में फैल कर उसको नष्ट कर देती है।

कोविड-19 के बाद ब्लैक फंगस या म्यूकरमाइकोसिस पूरे देश में पैर पसार रहा है इसके केस महाराष्ट्र में ज्यादा दिखाई दे रहे हैं।

 ब्लैक फंगस के लक्षण क्या है ?

यह लक्षण दिखाई देने पर नजरअंदाज ना करें तत्काल अपने नजदीकी स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करें।

1. चेहरे में एक तरफ दर्द हो या सूजन हो जाना या फिर सुन्न हो जाना.

2. दांत में दर्द हो या दांत हिलने लगे या कुछ चबाने में दर्द हो।

3. उल्टी या खांसने में बलगम के साथ खून आना।

4. आंखों में दर्द या लालपन हो जाना।

5. सिर दर्द होना। या मानसिक स्थिति में बदलाव होना

6. बुखार आना।


इनको है ब्लैक फंगस से खतरा?

ICMR के अनुसार कुछ खास कंडीशन में ही कोविड-19 को म्यूकरमाइकोसिस का खतरा हो सकता है जैसे-

1. कोविड-19 के दौरान एस्टराइड दवा दी गई हो।

2. कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता का होना।

3. डायबिटीज का  नियंत्रण में ना होना ।

4. लंबे समय तक आईसीयू अस्पताल में भर्ती रहना।

5. कैंसर या पार्ट ट्रांसप्लांट की स्थिति में ब्लैक फंगस का खतरा बढ़ जाता है।

सावधानियां

1.स्वयं या मित्र या फिर किसी के कहने पर स्टेरॉयड दवा का प्रयोग बिल्कुल ना करें।

2. लक्षण शुरू होते ही 5 से 7 दिनों तक स्टेरॉयड दवा का उपयोग ना करें।


एक टिप्पणी भेजें
Close Ads