HEADLINE
Dark Mode
Large text article

Twitter Facebook और Instagram 26 मई से भारत में होगा बैन

 



सोशल मीडिया:

दरअसल 25 फरवरी 2021 को केंद्र सरकार ने Facebook Twitter और Instagram को कुछ दिशा निर्देश का पालन करने के लिए कहा था और इसे मानने के लिए 3 महीने का समय दिया था जिसका 25 मई आखिरी दिन है। केंद्र सरकार के अनुसार अगर यह कंपनियां केंद्र सरकार की नई दिशा निर्देशों का पालन नहीं करते हैं तो उन पर कार्यवाही के साथ-साथ भारत में इन सोशल मीडिया के प्लेटफार्म को 26 मई से बैन भी किया जा सकता है।

क्या है केंद्र सरकार का नया दिशा निर्देश ?

अनुमान के अनुसार अगर यह कंपनियां केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन का पालन नहीं करते हैं तो 26 मई से इनकी सेवाओं को भारत ने बंद कर दी जाएगी साथ ही साथ उन पर कार्रवाई भी की जाएगी। केंद्र सरकार ने इन कंपनियों को डिजिटल कंटेंट को रेगुलेट करने के लिए कंप्लायंस अधिकारी और नोडल अधिकारी नियुक्त करने के लिए कहा था। अधिकारी भारत में कार्यरत होने चाहिए। यह कंप्लायंस अधिकारी आपत्तिजनक कंटेंट की निगरानी ,शिकायत समाधान , और आपत्तिजनक कंटेंट को हटाने का काम करेंगे।


नई गाइडलाइन के तहत एक कमेटी का भी गठन किया जाएगा-

नई गाइडलाइन के तहत एक कमेटी का भी गठन किया जाना है जिसमें एक्सटर्नल अफेयर्स , गृह मंत्रालय , महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, लॉ , सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय  आदि के लोग शामिल होंगें। जो आचार संहिता का उल्लंघन होने पर सुनवाई का काम करेंगे। इसके अलावा केंद्र सरकार संयुक्त सचिव या इसके ऊपर के स्तर का एक अधिकारी नामित करेंगे जो आपत्तिजनक कंटेंट को ब्लॉक करने का अधिकार रखेगा।

3 टिप्पणियां
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX
Cancel
Comment Author Avatar
3 जनवरी 2022 को 8:39 pm बजे
Sahi hai
Comment Author Avatar
25 मई 2021 को 6:55 pm बजे
अच्छा है अगर भूल कर भी केन्द्र सरकार का कंपनी पालन करने में असफल रहे तो बैन होना चाहिए लेकिन इस तरह की बातें करने में कंपनी को लाभ होगा तभी कंपनी नियम का पालन करेंगा
Comment Author Avatar
25 मई 2021 को 6:54 pm बजे
अच्छा है अगर भूल कर भी केन्द्र सरकार का कंपनी पालन करने में असफल रहे तो बैन होना चाहिए लेकिन इस तरह की बातें करने में कंपनी को लाभ होगा तभी कंपनी नियम का पालन करेंगा
Close Ads