HEADLINE
Dark Mode
Large text article

World No Tobacco Day : कैंसर ही नहीं तंबाकू खाने से होती हैं और भी जानलेवा बीमारियां



World No Tobacco Day 

 प्रतिवर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू दिवस मनाया जाता है।इस दिन को मनाने का मकसद लोगों को तंबाकू से होने वाली घातक बीमारियों के बारे में जागरूक करना है ग्लोबल एडल्ट टोबैको सर्वे के अनुसार करीब 35% भारतीय किसी न किसी प्रकार से तंबाकू का इस्तेमाल करते हैं जिसमें 47 प्रतिशत पुरुष और 20.2% महिलाएं  है।विश्व तंबाकू निषेध दिवस के पूर्व संध्या केंद्रीय होम्योपैथी परिषद के पूर्व सदस्य एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अनिरुद्ध वर्मा ने यह जानकारी दी कि जन स्वास्थ्य के लिए खतरा और चिंता का विषय बनी धूम्रपान एवं तंबाकू की बुरी लत को होम्योपैथी की गोलियों से आसानी से दूर किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि होम्योपैथी में कई औषधियां हैं जिनके उपयोग से इस बुरी लत को आसानी से दूर किया जा सकता है उन्होंने बताया कि तंबाकू में पाए जाने वाला निकोटीन एलकोलोइड लत उत्पन्न करता है। और होम्योपैथिक सभी इस बुरी लत को कम करता है।

डॉक्टर वर्मा ने बताया कि होम्योपैथी की दवाइयां ना केवल इस बुरी लत से छुटकारा दिलाती है बल्कि तंबाकू से शरीर में होने वाले दुष्प्रभाव को भी कम करता है।होम्योपैथिक की दवाइयों को लती  व्यक्ति को बिना बताए देना होता है।और उसकी लत छुट सकती हैइसके साथ-साथ होम्योपैथिक दवाई रोगी की लत छोड़ने की इच्छा शक्ति भी बढ़ाती है। 

डॉक्टर वर्मा के अनुसार तंबाकू धूम्रपान की लत से छुटकारा दिलाने में व्यक्ति को इस लत को छुड़ाने के लिए सौंफ इलायची लौंग चॉकलेट अति सामान्य चीजों का सेवन करना चाहिए। साथ ही साथ प्राकृतिक पेय पदार्थों का अत्यधिक सेवन करना चाहिए इसके अलावा व्यक्ति को योग प्राणायाम और ध्यान करना चाहिए ताकि लत छुट सके । इसके अलावा अगर व्यक्ति चाहे तो अपने दृढ़ संकल्प को मजबूत बनाकर ऐसी बुरी लत को दूर कर सकते हैं।

  

तंबाकू सेवन से शरीर को क्या-क्या नुकसान होता है?

  • डॉक्टरों का मानना है कि तंबाकू से दांत कमजोर होते हैं और समय से पहले ही गिर जाते हैं
  •  इसके अलावा आंखों की रोशनी भी कम होती है और उनसे संबंधित कई बीमारियां होने लगती है। इन सबसे ज्यादा फेफड़ों के लिए तंबाकू बहुत ही खतरनाक है।
  • इसके अतिरिक्त तंबाकू का निकोटिन ब्लड प्रेशर भी बढ़ाता है 
  • तंबाकू  स्वसन तंत्र को भी प्रभावित करता है।
  • तंबाकू सेवन से  मुंह का कैंसर होने की संभावना बढ़ जाता है।
  • इसके अलावा तंबाकू खाने वाले अपने मुंह को अच्छी तरह से खोल नहीं पाते।
  • मुंह के अंदर दोनों तरफ सफेद लाइन कैंसर की तरफ बढ़ने का संकेत है।
एक टिप्पणी भेजें
Close Ads