HEADLINE
Dark Mode
Large text article

घर बैठे प्राप्त होगा ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट | Driving license and registration certificate will be obtained sitting at home



 छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जहां  परिवहन विभाग द्वारा प्रदेशवासियों को समस्त प्रकार के स्मार्ट कार्ड संबंधित  ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित 10 और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट से संबंधित 12 परिवहन सेवाएं भारतीय डाक सेवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदक एवं वाहन स्वामियों के घर के पते पर पहुंचाया जाएगा।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल परिवहन विभाग " द्वारा तूंहर सरकार तुंहर द्वार अब पहुंचही जरूरी कागजात आपके द्वार " नाम से इस नई सुविधा का शुभारंभ 1 जून 2021 को 12:00 बजे अपने निवास कार्यालय से वर्चुअल शुभारंभ किए हैं। इस नई सुविधा में आवेदक को सेवाएं प्राप्त करने के लिए WWW. PARIVAHAN.GOV.IN पर आवेदन करना होगा।

छत्तीसगढ़ के परिवहन मंत्री माननीय मोहम्मद अकबर ने बताया कि परिवहन विभाग ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित 10 और वाहन से संबंधित 12 सेवाएं घर पहुंचा कर दी जाएगी।

उपलब्ध सुविधाएं जैसे-

नए वाहनों का पंजीयन पुराने वाहनों का आरसी में संशोधन नवीन ड्राइविंग लाइसेंस व पुराने लाइसेंस में कराए जाने वाले सभी प्रकार के परिवर्तन या ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भारतीय डाक स्पीड पोस्ट के माध्यम से अधिकतम 7 दिनों के अंदर दिए हुए पते पर उपलब्ध कराया जाएगा। जब विभाग द्वारा संबंधित ही स्मार्ट कार्ड को डिस्पैच किया जाएगा तो उसमें ट्रैकिंग आईडी भी जारी होगा और आवेदक को मैसेज भी किया जाएगा ताकि ना पहुंचने पर ग्राहक उसका लोकेशन भी देख सकें।

इस नई व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु परिवहन विभाग द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया है इस हेल्पलाइन के माध्यम से आवेदक परिवहन कार्यालय को अनुमोदन उपरांत स्मार्ट कार्ड आधारित ड्राइविंग लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के प्रेषण के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर

7580808030







एक टिप्पणी भेजें
Close Ads