घर बैठे प्राप्त होगा ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट | Driving license and registration certificate will be obtained sitting at home
छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जहां परिवहन विभाग द्वारा प्रदेशवासियों को समस्त प्रकार के स्मार्ट कार्ड संबंधित ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित 10 और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट से संबंधित 12 परिवहन सेवाएं भारतीय डाक सेवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदक एवं वाहन स्वामियों के घर के पते पर पहुंचाया जाएगा।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल परिवहन विभाग " द्वारा तूंहर सरकार तुंहर द्वार अब पहुंचही जरूरी कागजात आपके द्वार " नाम से इस नई सुविधा का शुभारंभ 1 जून 2021 को 12:00 बजे अपने निवास कार्यालय से वर्चुअल शुभारंभ किए हैं। इस नई सुविधा में आवेदक को सेवाएं प्राप्त करने के लिए WWW. PARIVAHAN.GOV.IN पर आवेदन करना होगा।
छत्तीसगढ़ के परिवहन मंत्री माननीय मोहम्मद अकबर ने बताया कि परिवहन विभाग ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित 10 और वाहन से संबंधित 12 सेवाएं घर पहुंचा कर दी जाएगी।