GB WhatsApp : GB WhatsApp क्या है? इसे यूज करना कितना खतरनाक है?
जून 29, 2021
चर्चा में क्यों है ? why is it in discussion ?
GB whatsapp banned problem solution in Hindi
जब भी मैसेजिंग ऐप की बात आती है तो हमारे मन में एक ही एप्लीकेशन का नाम आता है वह है व्हाट्सएप। लेकिन इसके अलावा भी हमारे पास टेलीग्राम, टि्वटर ,सिंगल जैसे एप्लीकेशन भी हैं। व्हाट्सएप सभी एंड्राइड यूजर्स के लिए बेहद जरूरी है एंड्रॉयड यूजर्स के बिना मोबाइल को खाली समझते हैं और लगभग सभी के मोबाइल में यह ऐप होता है। इन दिनों GB WHATSAPP के यूजर के लिए बहुत खतरनाक होना बताया जा रहा है .क्यूँ है खतरनाक इस आर्टिकल में जानेंगे .व्हाट्सएप अपने यूजर की सुविधा के लिए रोजाना नए-नए वर्जन के साथ अपने इस ऐप को अपडेट करता रहता है। लेकिन इन दिनों व्हाट्सएप का दूसरा वर्जन कहे जाने वाले जीबी व्हाट्सएप ट्रेंड में है।
What is the GB WhatsApp? जीबी व्हाट्सएप क्या है ?
व्हाट्सएप की ही तरह एक लोकप्रिय मैसेजिंग एप्लीकेशन है। जिसे हम एपीके के रूप में गूगल से डाउनलोड करते हैं और यह गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है। कहां जाता है कि जो एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर में मौजूद नहीं है वहां हमारे मोबाइल के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। जीबी व्हाट्सएप उनमें से एक है जिसे लोग गूगल से apk file के रूप में डाउनलोड करते हैं। और बिना किसी डर के उसे यूस करते है ।
यह मैसेज इन व्हाट्सएप का अपडेट वर्जन नहीं है, बल्कि यह एक बिल्कुल अलग ऐप है। जिसे इस्तेमाल करते वक्त सावधान रहना चाहिए यह फोक्रड वर्जन है। सामान्य भाषा में यह कह सकते हैं कि यह एप्लीकेशन व्हाट्सएप मैसेजिंग जैसा ही है लेकिन जीबी व्हाट्सएप थर्ड पार्टी के द्वारा एक कस्टमाइज क्लोन एप है।
जीबी व्हाट्सएप की फीचर क्या है। What is the feature of GB WhatsApp ?
जीबी व्हाट्सएप व्हाट्सएप मैसेजिंग की तरह ही है लेकिन इसमें कुछ फीचर्स उनसे एडवांस होती है जैसे इसमें ब्रॉडकास्ट ग्रुप 600 लोगों का बनाया जा सकते हैं।इसके अलावा किसी के भी स्टेटस को डाउनलोड किया जा सकता हैं। इसके अलावा इसमें ऑटो रिप्लाई भी होता है इसी तरह लास्ट सीन को हाइड कर सकते हैं और इसमें ग्रुप के नाम को 32 कैरेक्टर तक सेट कर सकते हैं।
क्यों है खतरनाक जीबी व्हाट्सएप ?Why is GB WhatsApp dangerous?
जीबी व्हाट्सएप इन दिनों गूगल में ट्रेंड कर रहा है साइबर एक्सपर्ट के अनुसार व्हाट्सएप यूजर के लिए खतरनाक साबित हो सकता है जिसमें उनके सभी निजी डेटा लिखो सकते हैं। इसके अलावा आपका ओरिजिनल व्हाट्सएप मैसेंजर एप ब्लॉक भी हो सकता है।