Milkha Singh Wikipedia in Hindi : नहीं रहे फ्लाइंग जाट मिल्खा सिंह । पद्मश्री भी सम्मानित है मिल्खा सिंह
जून 19, 2021
कौन है मिल्खा सिंह ? Who Is Milkha Singh ?
भारत ने फ्लाइंग जट्ट के नाम से प्रसिद्ध महान फर्राटा धावक मिल्खा सिंह का निधन हो गया। 1 महीने से कोरोनावायरस से संक्रमित था शुक्रवार को प्रात 11:00 बजे चंडीगढ़ के PGI अस्पताल 91 वर्मेंष की आयु में उनका निधन हो गया। इससे पहले रविवार को 85 वर्ष की आयु में इनकी पत्नी आर भारतीय बालीबाल टीम के पूर्व कप्तान निर्मल कौर कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद दम तोड़ दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों के निधन पर गहरा शोक जताया और बोले " लाखों लोगों के लिए आप प्रेरणा रहेंगे " इस महान धावक के निधन पर पूरा देश शोक व्यक्त किये है ।
मिल्खा सिंह विकिपीडिया इन हिंदी ? Milkha Singh Wikipedia in Hindi ?
फ्लाइंग जट्ट के नाम से प्रसिद्ध इस महान धावक ने भारत के नाम को दुनिया में ऊंचा कर दिया। ऐसे महान मिल्खा सिंह का जन्म 20 नवंबर 1929 को गोविंदपुरा में जो ब्रिटिश इंडिया के मुजफ्फरनगर जिला पाकिस्तान का जहां एक सिख परिवार में हुआ था।मिल्खा सिंह की तीन बेटियां और एक बेटा हैं ।
कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड विजेता रहे हैं. Gold winner in Commonwealth game
- GOLD - 1968 ASIAN GAMES - 200M.
- GOLD - 1968 ASIAN GAMES - 400M.
- GOLD - 1958 COMMONWEALTH GAMES 440YARD
- GOLD - 1962 ASIAN GAMES 400M.
- GOLD - 1962 ASIAN GAMES 4*400M. RELAY
- SILVER - 1964 CALCUTTA NATIONAL GAMES 400M.
पद्मश्री से भी सम्मानित थे मिल्खा सिंह Milkha Singh was also honored with Padma Shri
1959 में मिल्खा सिंह पद्मश्री से भी सम्मानित किए जा चुके है , इनके बेटे जीव मिल्खा सिंह को भी पद्मश्री पुरुष्कार से सम्मानित किया जा चूका है ऐसे में यह देश का एकलौता जोड़ी है जहाँ बाप बेटा पद्मश्री पुरुष्कार से सम्मानित है ।
मिल्खा सिंह का नाम फ्लाइंग जाट किसने कहा ? Who Is Called Milkha Singh Name Flying Jatt?
ऐसे महान मिल्खा सिंह को फ्लाइंग जाट अविभाजित भारत के गोविन्दपुरम ( वर्तमान पाकिस्तान के ) तत्कालीन प्रधानमंत्री फिल्ड मार्सल अयूब खान ने इनके प्रतिभा और रफ़्तार को देखकर अयूब खान ने मिल्खा सिंह को " Flying Jatt " नाम दिया है ।
क्या संबंध है मिल्खा सिंह के जीवन से भाग मिल्खा भाग फिल्म ?What is the relation between the life of Milkha Singh bhaag Milkha bhaag movie ?
मिल्खा सिंह के संघर्ष की कहानी को इस फिल्म में दिखाया गया है , लेकिन मिल्खा सिंह का कहना है की इस फिल्म उतना नई दिखया है जो उनके जीवन में हुआ है ।
मिल्खा सिंह के कितने बच्चे है ? How many children does Milkha Singh have ?
मिल्क सिंह के तीन बेटी और एक बेटा है इनके बेटे का नाम जीव मिल्खा सिंह है जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर गोल्फर है , इनके नाम भी है अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कई ख़िताब ,इन्होने साल 2006 और 2008 में " Asian tour order of merit " इस ख़िताब को अपने नाम किया । ऐसे करने वाले जीव मिल्खा सिंह एकमात्र गोल्फर है ।