सुंदर पिचाई का जीवन परिचय इन विकिपीडिया | Biography of Sundar Pichai in Wikipedia
दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी अल्फाबेट और गूगल के सी ई ओ सुंदर पिचाई जो भारतीय मूल के हैं और दुनिया भर में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। मात्र 42 साल की उम्र में सुन्दर पिचाई गूगल के पैरंट कंपनी अल्फाबेट के सी ई ओ की जमीदारी दिसंबर 2019 में संभाला है। 10 अगस्त 2015 को गूगल के सी ई ओ चुने गए है। कहते हैं जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं, वही लोग अक्सर मंजिल पर पहुंचते हैं। हर भारतीयों के लिए प्रेरणा स्रोत
सुंदर पिचाई दुनिया में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले सीईओ हैं। इस मुकाम तक ऊंचाई कितनी आसानी से नहीं पहुंचे हैं बल्कि आने वाली बाधा और मुश्किलों को अपनी लगन और दृढ़ संकल्प से हरा दिया। और इस मुकाम तक पहुंचे ।
SUNDAR PICHAI BIRTHDAY
भारत का नाम रोशन करने वाले ऐसे होनहार गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का जन्म 10 जून 1972 को तमिलनाडु के चेन्नई शहर में हुआ था। इनके पिता ब्रिटिश जी.ई.सी.कंपनी में इंजीनियर थे। माँ स्टेनोग्राफर के रूप में काम करती थी।पिचाई ने दसवीं तक की पढ़ाई चेन्नई से की। इसके बाद खड़कपुर से आईआईटी किया जहां मेटलर्जिकल में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। आईआईटी के दौरान अपने बैच में टॉप किया,और रजत पदक भी हासिल किया , इसके बाद पढ़ाई के लिए स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका गए।
सुंदर पिचाई की पत्नी कौन है? Who is Sundar Pichai's wife?
सुंदर पिचाई की कहानी भी दिलचस्प कहानी है जो एक फिल्मी कहानी की तरह है, कहते हैं कि इनकी पत्नी अंजलि भी खड़कपुर से आईआईटी कर रही थी और सुंदर पिचाई ने फाइनल ईयर में अंजली को प्रपोज किया इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। सुंदर पिचाई और अंजलि के दो बच्चे भी हैं।
Alphabet के CEO कौन है ? Who is the CEO of Alphabet ?
ALPHABET के सीईओ सुंदर पिचाई है।
गूगल के सीईओ कौन है? Who is the CEO of Google?
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई है।
सुंदर पिचाई की सैलरी कितनी है?What is the salary of Sundar Pichai?
सुंदर पिचाई सबसे अधिक वेतन पाने वाले सीईओ हैं। इसके अलावा ट्विटर और माइक्रोसॉफ्ट ने भी सीईओ बनाने के लिए ऑफर कर चुके हैं लेकिन गूगल ने उन्हें जाने से रोक दिया। सुंदर पिचाई की बेसिक सैलेरी ₹15 करोड़ है इसके अलावा अन्य भत्ता भी मिलते हैं जिसे मिलाकर ₹37 करोड़ होता है।
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX