HEADLINE
Dark Mode
Large text article

Ludwig Guttmann Wikipdia In Hindi : कौन है लुडविग गट्टमन

 

लुडविग गट्टमन विकिपीडिया इन हिंदी Ludwig Guttmann Wikipedia in Hindi

लुडविग गट्टमन को पैरा ओलंपिक गेम्स का जनक कहा जाता है। इसके अलावा वह पूरे जर्मनी में एक मशहूर न्यूरोलॉजिस्ट थे। स्पाइनल कॉर्ड   के इलाज के लिए वह एक प्रसिद्ध डॉक्टर थे। बाद में हिटलर के आने के बाद यह एक यहूदी था इसलिए जर्मनी छोड़कर 1939 में इंग्लैंड में बसना पड़ा।
फिर सन् 1948 में पहली बार दिव्यांग लोगों के लिए का आयोजन किया गया। दिव्यांग लोगों के लिए ऐसा आयोजन सबसे पहला था । यही आयोजन आगे जाकर पैरा ओलंपिक गेम्स में बदल गया इससे पहले इस गेम्स को स्टॉक मेंडेंविल्ले गेम्स कहा जाता था। क्या नाम सर लुडविग गट्टमन के हॉस्पिटल का नाम था। डॉक्टर के द्वारा दिव्यांगों के लिए शुरुआत किए गए इस पैरा ओलंपिक खेल का पहली बार आयोजन 1960 में किया गया जिसके चलते दिव्यांगों एक नई दिशा मिली। साल 2021 में भी पैरालंपिक होना है जो 24 अगस्त 2021 से शुरू होकर 5 सितंबर 2021 तक होगा।

लुडविग गट्टमन कौन थे ? who was ludwig guttmann ?

3 जुलाई 2021 को गूगल ने डूडल लगाकर लुडविग गट्टमनको उनके 122 वी जन्मदिवस पर सम्मानित किया है। इनका जन्म पोलैंड में तोस्त नामक जगह जहां 3 जुलाई 1899 को यहूदी परिवार में हुआ था। वह एक न्यूरोलॉजिस्ट थे। 1918 ब्रेसलु यूनिवर्सिटी में अपनी चिकित्सा की पढ़ाई की फिर 1919 को फ्री वर्ग यूनिवर्सिटी में ट्रांसफर कर दिया गया और 1924 में डॉक्टर आफ मेडिसिन की डिग्री प्राप्त की। पढ़ाई और अनुभव का डोर चालू रहा और 1930 तक जर्मनी के टॉप यूरोलॉजिस्ट बन गए।



1 टिप्पणी
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX
Cancel
Comment Author Avatar
6 जुलाई 2021 को 9:53 pm बजे
nice
Close Ads