IPL 2021 - CSK VS MI
आज आईपीएल बायो बबल जो कोरोना के कारण स्थगित हुआ था। उसका दूसरा चरण आज दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मुंबई और चेन्नई के बीच खेला जा रहा है जिसमें चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसमें चेन्नई सुपर किंग बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट गंवाकर 20 ओवर में मुंबई इंडियन को जीत के लिए 157 रनों का लक्ष्य दिया है।
कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी अपनी टीम के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर सके महज़ 5 गेंदों का सामना करके 3 रन बनाए Adam milne के बॉलिंग Trent boult ने कैच लिया।
चेन्नई सुपर किंग के खिलाड़ियों द्वारा अगर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इस मैच में कायम किया है तो वह है ऋतुराज गायकवाड जो 58 गेंदों का सामना करके 88 रन बनाए हैं अपने टीम के लिए।
चेन्नई सुपर किंग के छह खिलाड़ियों का टीम के लिए योगदान कुछ इस प्रकार रहा-
इस मैच में सबसे खराब प्रदर्शन अंबाती रायडू, डुप्लेसिस और मोईन अली का रहा , जिन्होंने 3-3 गेंदों का सामना करके अपने टीम के लिए 0 रन पर आउट हुए।
सुरेश रैना ने अपनी टीम के लिए 6 गेंदों का सामना करके 4 रन बनाए। वही महेंद्र सिंह धोनी 5 गेंदों का सामना करके 3 रन बनाए।
बात करें रविंद्र जडेजा और ब्रावो की तो इनका योगदान काफी अच्छा रहा। जहां ब्रावो ने अच्छी पारी खेलते हुए 8 गेंदों में 23 रन बनाए और 3 छक्का भी जड़ा ,जबकि जडेजा ने 33 गेंद खेलकर 26 रन बनाए।
अपनी पारी में ऋतुराज और शार्दुल ठाकुर नाबाद रहे जहां शार्दुल ठाकुर महज 1 रन ही बना पाए।
इस मैच में दीपक चहर आज हेजलऊड को बैटिंग करने का मौका नहीं मिला।
आईपीएल T20 2021 के दूसरे चरण का शानदार मैच मुंबई और चेन्नई सुपर किंग के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में शानदार मुकाबले के साथ इस दूसरे चरण के पहले मैच का आगाज किया गया। जहां प्वाइंट टेबल की बात करें तो साथ में पांच में जीत कर चेन्नई सुपर किंग दूसरे स्थान पर है, जबकि मुंबई इंडियंस साथ में चार मैच जीतकर 8 पॉइंट के साथ चौथे स्थान पर है।
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX