HEADLINE
Dark Mode
Large text article

IPL 2021 : IPL 2021 के दुसरे फेज का पहला मैच इनके बीच खेला जायेगा

      

IPL 2021

IPL KA PAHLA MATCH KISKE BICH KHELA JAYEGA 

आईपीएल 2021 के दुसरे चरण की शुरुआत रविवार से दुबई में होने जा रहा है। इस मैच के ओपनिंग में 5 बार कि विजेता टीम MI कप्तान रोहित शर्मा और तीन बार की विजेता टीम का CSK ( क्रिकेट जगत के सबसे सफल कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ) के बीच खेला जायेगा ऐसे में हर आईपीएल प्रेमियों को इस मैच का बेशब्री से इंतज़ार है

अब तक दोनों टीमे 31बार एक दुसरे से मुकाबला कर चुके है । जिसमे MI का पलड़ा सबसे जादा भरी रहा जिसमे MI कि टीम 19 बार CSK को शिकस्त की , जबकि CSK 12 बार MI को शिकस्त की है 

 आईपीएल के पहले फेज में CSK पॉइंट टेबल में पांच मैच जीतकर 10 पॉइंट के साथ दुसरे नंबर पर था। जहाँ  CSK सात मैच में 5 जीते और दो में हार मिला जबकि MI पॉइंट टेबल में 8 पॉइंट के साथ चौथे नंबर पर है और MI सात में चार जीते और दो हारे इस प्रकार अब दोनों टीमों के बीच सात - सात मैच और खेला जायेगा। आईपीएल बायोबबल को कोरोना के चलते स्थगित करना पडा। और बाद में BCCI ने मैच को भारत से UAE में करने का निर्णय लिया । जिसके सेकंड फेज के बचे हुए मैच को इस सन्डे स्टार्ट किया जायेगा ।

 

एक टिप्पणी भेजें
Close Ads