Siddharth Shukla biography in hindi : नहीं रहे बालिका वधू के हीरो सिद्धार्थ शुक्ला
सिद्धार्थ शुक्ला बायोग्राफी हिन्दी में siddharth shukla biography in hindi
बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है। अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 12 दिसम्बर 1980 में हुआ था। 40 साल के उम्र में हार्ट अटैक से मौत मुंबई के कूपर अस्पताल में करीब 10:20am पर हुआ है , और इस अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उन्हें मृत घोषित किया है। टीवी इंडस्ट्री के फेमस स्टार बिग बॉस सीजन 13 के विजेता भी रह चुके हैं सिद्धार्थ शुक्ला इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध हुए।सिद्धार्थ शुक्ला टीवी इंडस्ट्री में 2005 में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। फिर साल 2014 में करन जौहर के फिल्म हम्प्टी शर्मा के दुल्हनिया से बॉलीवुड में इंट्री मारी और इस फिल्म में उन्हें सहायक अभिनेता का रोल मिला । इससे पहले सिद्धार्थ शुक्ला ने साल 2008 में " बाबुल का अंगना छुटे ना " से मॉडलिंग के बाद टीवी शो में कदम रखे , इसके बाद जाने पहचाने से, यह अजनबी, आर लव यू जिंदगी में भी सिद्धार्थ शुक्ला ने मुख्य रोल निभाए बालिका वधू में इसके रोल को ऑडियंस काफी ज्यादा पसंद किये और इससे एक उन्हें नई पहचान मिली ।
सिद्धार्थ शुक्ला के पास कितनी संपत्ति है How much property does siddharth shukla have
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिद्धार्थ शुक्ला की नेटवर्क 1.2 मिलियन डॉलर के करीब है भारतीय रुपए के अनुसार 8.80 करोड़ की है। सिद्धार्थ शुक्ला की मुख्य कमाई टीवी सीरियल इसके अलावा वह बड़े बड़े ब्रांड के एंबेसडर भी हैं ।