HERO FESTIVAL OFFER 2021
आज ही अपने पसंद की बाइक स्कूटर हीरो से खरीदें और जुड़िए इस 10 करोड़ भारतीयों के भरोसा का हीरो से , जो है दुनिया की नंबर वन टू व्हीलर कंपनी। इस नवरात्री और दीपावली में अगार आप बाइक या स्कूटर लेने कि सोच रहे है, तो इस इस नवरात्री और दीपावली HERO MOTOCORP आप के लिए लेकर बेहेतरीन से बेहेतरीन ऑफ़र इस त्यौहार HERO के गाड़ियों की खरीदी पर पाए 12500रु.तक की कैश डिस्काउंट और प्रत्येक गाड़ियों की ख़रीदी पर एक निश्चित उपहार तो देर किस बात आज ही अपने नजदीकी HERO SHOWROOM में संपर्क करे घर ले जाये आपनी पसंद की कोई भी गाड़ियों। इस नवरात्री और दीपावली के ऑफर को इस तरह समझे -
1. अगर आप हीरो के Xtreme 160 cc की खरीदी पर एक एलईडी टीवी बिल्कुल फ्री। साथ ही एक हेलमेट और 5 लीटर पेट्रोल बिल्कुल फ्री ।
2. अगर आप हीरो के Glamour को अपना पसंद दीदा बाइक मान कर लेते हैं तो इसमें आपको एक कीपैड मोबाइल बिल्कुल फ्री। साथ ही एक हेलमेट और 5 लीटर पेट्रोल बिल्कुल फ्री
3.हीरो Splendor Ismart की खरीदी पर एक स्क्रीन टच मोबाइल बिल्कुल फ्री। साथ ही एक हेलमेट और 5 लीटर पेट्रोल बिल्कुल फ्री ।
इसके अतिरिक्त आप हीरो के HF Deluxe, Splendor Plus, Passion Pro, super Splendor और अन्य बाइक या स्कूटर की खरीददारी करते हैं, तो आपको ₹2100-3100 तक की कैश डिस्काउंट या लॉयल्टी/एक्सचेंज भी मिलेगी।
नोट-यह ऑफर प्रत्येक कस्टमर को दिया जाएगा जो उपर्युक्त बाइक / स्कूटर को खरीदेंगे। और यह ऑफर ऊपर दिए गए हीरो शोरूम की है जहां आप बैनर में दिए हुए नंबर में फोन करके अपनी पसंद की बाईक / स्कूटर बुक करा सकते हैं।
नोट :- यह ऑफर 7 अक्टूबर से 7 नवंबर 2021 तक रहेगी। और या अलग-अलग राज्य में अलग-अलग जिले के अलग-अलग शोरूम में कुछ ऑफर बदल सकते हैं लेकिन कंपनी का जवाब पर है वह वही रहेगा।
Bahot hi badhiya hai bhai
जवाब देंहटाएं