LOAN OFFER : बाइक या स्कूटर से लोन कैसे ले बहुत ही आसानी से कम ब्याज दर में 10 दिन में लोन पास करवाएं

* " ज्ञान की बात " *
0

 


बाइक से लोन कैसे ले ? how to take loan from bike

अगर आप अपने बाइक से लोन लेना चाहते है, तो यह आर्टिकल आप के लिए बेहद ही खास होने वाला है।क्योंकि श्री राम फाइनेंस कारपोरेशन दे रहा है आपको लोन कम से कम डॉक्यूमेंट में , जी हाँ इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि हम अपने बाइक या स्कूटर से लोंन ले सकते है तो चलिए Step by Step -

आवश्यक कागजात ( Required Documents )

इसके लिए सबसे पहले आप के पास एक बाइक या स्कूटर होना चाहिये, जो  लगभग  2017- 2018  मॉडल होना चाहिए। इसके बाद आपके पास इन कागजात का होना बहुत जरुरी है जैसे -
  1. आपका  आधार कार्ड होना चाहिए ,
  2. आपके बाइक का RC , (  Registration Certificate )
  3. बाइक का बिमा ( Insurance Certificate),
  4. पासपोर्ट साइज़ फोटो होना चाहिए 2 नग ,
  5. वोटर ID कार्ड ,
  6. राशन कार्ड ,
  7. पेन कार्ड ,
  8. बैंक पासबुक ,
  9. एक गारंटर चाहिए और उसका एक फोटो और आधार कार्ड का फोटो कॉपी और उसका वोटर ID कार्ड फोटो कॉपी चाहिए।

इन सब के अलावा आपको एक अपने किसी परिचित व्यक्ति कि आधार कार्ड का एक नग फोटोकापी और एक नग पासपोर्ट साइज़ फोटो चाहिए।

ब्याज दर ( INTREST RATE % )

इस लोन में आपको अलग-अलग महीने का अलग-अलग ब्याज दर लगता है। अब  ये बात आपके LOAN  AMOUNT पर निर्भर रहेगा कि आपको कितना लोन मिल पा रहा है। साथ ही साथ यह उस कंपनी पर भी निर्भर करता है जो कंपनी आपको लोन दे रही है। अलग-अलग कंपनी का अलग-अलग ब्याज दर होता है। तो इसके लिए आप अपने नजदीकी बाइक शोरूम या फिर पर्सनल लोन डिपार्टमेंट होगा वहां जाकर संपर्क कर सकते हैं। ज्यादातर लोग बाइक शोरूम में जाकर संबंधित फाइनेंसर से बात करते हैं और लोन लेते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप इस टोल फ्री NO. कॉल करके और भी जानकारी ले सकते है .

 TOLL FREE NO. 9981810165




 







 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!