HEADLINE
Dark Mode
Large text article

India V/S Pakistan Icc T20 World Cup 2021 : महा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप का

 

India V/S Pakistan Icc T20 World Cup 2021

भारत और पाकिस्तान के बीच आज महा मुकाबला शाम 7:30pm बजे से होगा ,ऐसे शानदार मुकाबले का इंतजार हर क्रिकेट प्रेमियों को रहता है। आज का यह शानदार मुकाबला भारतीय स्टैंडर्ड टाइम के अनुसार 7:30pm को दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम से शुरू होगा।T20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार है-

भारत  V/S  पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप 2021 प्लेइंग इलेवन  India v/s Pakistan T20 world cup 2021 playing XI -

भारतीय बैट्समैन Indian Btasman -

रोहित शर्मा के एल राहुल, विराट कोहली ( कप्तान )
 सूर्यकुमार यादव ऋषभ पंत अब बात करें ऑल राउंडर की तो हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा मौका मिला है। अब बात करते हैं भारतीय बॉलर्स  शार्दुल ठाकुर मोहम्मद शामी, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह को पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने का मौका मिला है।

पाकिस्तान बैट्समैन Pakistan Batsman-

वही बात करें पाकिस्तानी बल्लेबाजों की तो बाबर आजम ( कप्तान ) मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, आसिफ अली यह बैट्समैन है। वहीं ऑलराउंडर की बात करें तो मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, शादाब खान, इमाद वसीम है। और बॉलर्स की बात करें तो हसन अली, हारिश रउफ और शाहीन शाह अफरीदी को अपने बल्लेबाजी दिखाने का मौका मिला है।



एक टिप्पणी भेजें
Close Ads