CGVYAPAM CG FIELD GUARD 2021 : छत्तीसगढ़ के वन विभाग में क्षेत्ररक्षक की सीधी भर्ती
नवंबर 22, 2021
CG JOB REQUIREMENTS - 2021
छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम लिमिटेड ने क्षेत्ररक्षक के कुल 47 पदों की सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन निकाले है तो इच्छुक उम्मीदवार निर्धारत समय में फॉर्म डाल सकते है ,इस भर्ती की चयन प्रक्रिया और परीक्षा छग व्यापम द्वारा लिया जायेगा तो चलिए देखते है क्या है अवाश्यक योग्यता , शारीरिक दक्षता इन सब के बारे में कम्पलीट जानकारी इस आर्टिकल में जानकारी देंगे -
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि (Start Date of Apply )
इस पद के उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम लिमिटेड ने - 10/11/2021 से छग व्यापम के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाके ONLINE APPLY करना होगा l
आवेदन करने की अंतिम तिथि (Last Date of Apply )
इस पद के उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम लिमिटेड ने - 02/12/2021 दिन गुरुवार रात्रि 11.59 pm आवेदन कर सकते है l
और अगर फॉर्म डालते समय किसी टाइप की त्रुटि को सुधार करने के लिए आप के पास 3 दिसम्बर से 5 दिसम्बर 2021 तक है l
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि ( Date Of Issue Of Admit Card )
इस पद के लिए सफलता पूर्वक SUBMIT किये गये फॉर्म का प्रवेश पत्र 10/12/2021 को जारी किया जायगा , जिसे उम्मीदवार इस तारीख को छग व्यापम के ऑफिसियल वेबसाइट में जाके देख सकेंगे l
परीक्षा की तिथि ( Exam Date )
इस पद हेतु लिखित परीक्षा की तिथि 19/12/2021 दिन रविवार को संभावित तिथि रखी गई है l
वर्गवार पदों की संख्या ( Category Wise No. of Posts )
छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम लिमिटेड ने क्षेत्ररक्षक के पद हेतु विभाग ने अलग अलग वर्ग के लये पदों संख्या महिला और पुरुष हेतू निर्धारत कर रखी है जो इस प्रकार है -
पद का नाम वर्ग पदों की कुल संख्या
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Gen. SC. ST OBC
क्षेत्ररक्षक - 19 06 16 06 47
कुल पदों की संख्या में वर्गवार महिला, पुरुष और भूतपूर्व सैनिको के लिए निर्धारित की गई है l
आवेदन की प्रक्रिया -
इस पद हेतु आवेदन करने प्रक्रिया ONLINE रखी गई है आप CGVYAPAM की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाके CHECK कर सकते है l नीचे गई LINK पर CLICK करे
CGVYAPAM 👈👈👈
शारीरिक दक्षता ( Physical Fitness)
शारीरिक दक्षता के लिए आमंत्रित किये गए उम्मीदवारों की संख्या विज्ञापन में दी गई संख्या के 5 गुनी होगी
इस विज्ञापना हेतु और शारीरिक दक्षता से सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए नीचे दी गई PDF FORMAT को डाउनलोड करे .
हमने इस पद हेतु अपने ज्ञान के हिसाब से पूरी जानकारी आपको दी है अगर आपको यह POST अच्छा और हेल्प फुल लगे और भी अन्य लोगो को SHARE करे l