ICC T20 World Cup Final : Australia vs New Zealand
ICC T20 World Cup 2021 का फाइनल मुकाबला आज दुबई में खेला जाएगा, यह t20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इतिहास रचने का मौका क्योंकि दोनों ही टीमें आज तक एक भी T20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है तो ऐसे में आज मौका है एक इतिहास रचने का दोनों टीमों के पास। भारतीय समय अनुसार यह मैच शाम के 7:30 पर चालू होगा, खास बात यह है की Arab news के अनुसार आज के दिन ईरान में 6.2 तीव्रता की भूकंप का महसूस लोगों ने किया है, इसके बाद दुबई में भी 2.3 तीव्रता की भूकंप लोगों ने महसूस किया है।मैच में टॉस की क्या भूमिका है What is the role of the toss in the match
T20 वर्ल्ड कप में का रोल काफी अहम होता है, क्योंकि अभी चल रहे सुपर 12 में खेले गए मैचों में, केवल एक बार ही ऐसा हुआ जब पहली बैटिंग की एक टीम ने दिए हुए टारगेट को पीछा कर रही टीम को रोकने में सफल रहा, इस लिहाज से आज जिस टीम टॉस जीतेगी वह पहले बैटिंग करने का निर्णय लेगा, बावजूद इसके कोई भी टूर्नामेंट हो वह काफी प्रेशर वाला होता है। दुबई में ही IPL 2021 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग में पहले बल्लेबाजी करके साल 2021 के खिताब को अपने नाम किया है।
ऑस्ट्रेलिया टीम का स्क्वॉड australia team squad
ऑस्ट्रेलिया के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ काफी बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के पास टॉप -4 बल्लेबाज-
- एरोन फिंच (कप्तान ),
- स्टीव स्मिथ,
- मैथ्यू वेड,
- डेविड वॉर्नर जैसे धाकड़ प्लेयर मौजूद है
- ग्लेन मैक्सवेल,
- मिचेल मार्श,
- मार्कस स्टोइनिस।
- पैट कमिंस,
- मिचेल स्टार्क,
- एडम जंपा और,
- जोश हेजलवुड .
न्यूजीलैंड टीम का स्क्वॉड New Zealand team squad-
वहीं अगर बात करें न्यूजीलैंड टीम के स्क्वायड के बारे में तो न्यूजीलैंड के पास भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक से बढ़कर एक धाकड़ बल्लेबाज और गेंदबाज है जैसे-टॉप बल्लेबाजों में-
- मार्टिन गुप्टिल,
- डेरिल मिचेल,
- केन विलियमसन (कप्तान ),
- टीम साईफर्ट,
- गैलन फिलिप्स,
- जेम्स नीशम और ,
- मिचेल सैंटनर का नाम आता है।
वहीं न्यूजीलैंड के बॉलर्स की बात करें तो सबसे पहले हमारे मन में ट्रेंट बोल्ट का नाम आता है काफी प्रचलित गेंदबाज में गिनती आता है। इसके अलावा टिम साउदी, एडम मिलने,ईश सोढ़ी.
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX