T20 World Cup 2021
T20 वर्ल्ड कप 2021 के 33 वें मैच में भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान को 210 रनों का टारगेट दिया और इस टूर्नामेंट में भारत का यह पहला जीत रहा। अगली मैच भारत 5 नवंबर को 7:30PM दुबई में स्कॉटलैंड के साथ खेलेगा, जिसमें भारतीय दर्शकों को अफगानिस्तान के साथ रोहित और केएल राहुल की जोड़ी ने 140 रनों की साझेदारी करते हुए 210 रन बनाए ऐसे ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की उम्मीद रहेगी। इस मैच को भारत को जीतना बेहद जरूरी रहेगा और वह भी अच्छे रन और अच्छे रन रेट से । भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है अब देखते हैं आगे की रणनीति क्या रहती है भारतीय बल्लेबाजों की।
भारत की प्लेइंग इलेवन ( India's playing XI )
भारतीय बैट्समैन Indian batsman -
1. विराट कोहली( कप्तान ),
2. रोहित शर्मा,
3. केएल राहुल,
4. सूर्यकुमार यादव ,
5. ऋषभ पंत .
भारतीय ऑलराउंडर Indian all-rounder
1. हार्दिक पांड्या,
2. रविंद्र जडेजा.
भारतीय गेंदबाज Indian bowler
1. रविंद्रचंद्र अश्विन,
2. शार्दुल ठाकुर,
3. मोहम्मद शामी ,
4. जसप्रीत बुमराह.
स्कॉटलैंड के प्लेइंग इलेवन Scotland's Playing XI
स्कॉटलैंड बैट्समैन Scotland's batsman -
1. जॉर्ज मुंसे,
2. काइल कोएत्जर ( कप्तान )
3 मैथ्यू क्रॉस ,
4. कैलम मैकलाइड.
स्कॉटलैंड ऑलराउंडर Scotland's all-rounder -
1. रिची बैरिंगटन,
2. क्रिस ग्रीव्स,
3. माइकल लिस्क,
Scotland's bowler स्कॉटलैंड गेंदबाज -
1. मार्क वॉट ,
2. सुफियान शरीफ,
3. एलेस्डेयर ईवांस,
4. ब्रैडली व्हील.
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX