सरकारी नौकरी : शासकीय चिकित्सालय में 18 पदों की संयुक्त भर्ती हेतु आवेदन । बिना परीक्षा सरकारी नौकरी कैसे पाए
दिसंबर 23, 2021
बिना परीक्षा सरकारी नौकरी कैसे पाएं how to get government job without exam
छत्तीसगढ़ शासन चिकित्सा विभाग द्वारा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के माइक्रोबायोलॉजी में संचालित वायरोलॉजी लैब हेतु स्वीकृत पद में सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है, जिसके पद का नाम मेडिकल लैब टेक्नीशियन, डाटा एंट्री ऑपरेटर और लैब अटेंडेंट है,और कुल 18 है, जिसके लिए इच्छुक और निर्धारित योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी अंतिम तारीख से पहले आवेदन करके इस चयन प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं। और यह भर्ती बिल्कुल है रेगुलर भर्ती है यह संविदा नहीं है, तो इस सीधी भर्ती में वर्ग वार पदों की संख्या, आवेदन करने की अंतिम तिथि, चयन प्रक्रिया, आवश्यक योग्यता से संबंधित बिंदुओं पर पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार है-
आवेदन करने की प्रक्रिया Application process
उपर्युक्त दोनों पदों के लिए आपको आवेदन ऑफलाइन प्रक्रिया से करना होगा। इसके लिए नीचे दी गई पीडीएफ में उसका फॉर्म संलग्न है आप नीचे के पीडीएफ से उसे डाउनलोड करके दी गई पते पर डाक के माध्यम से अंतिम तिथि से पहले भेजेंगे।
आवश्यक योग्यता skills required
मेडिकल लैब टेक्नीशियन डाटा एंट्री ऑपरेटर और लैब अटेंडेंट के पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित हैं जैसे-
A. मेडिकल लैब टेक्नीशियन-
- जीव विज्ञान भौतिक शास्त्र और रसायन में 12वी पास,
- शासकीय संस्थान से पैथोलॉजी टेक्निशियन पाठ्यक्रम से प्रशिक्षित हो,
- राज्य पैरामेडिकल काउंसिल में पंजीकृत हो।
B . डाटा एंट्री कंप्यूटर ऑपरेटर-
- किसी भी विषय में 12वीं उत्तीर्ण हो,
- डाटा एंट्री ऑपरेटर या प्रोग्रामिंग में किसी संस्थान से 1 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में उत्तीर्ण हो,
C . लैब अटेंडेंट -
- जीव विज्ञान भौतिक शास्त्र और रसायन शास्त्र 12वीं उत्तीर्ण हो,
- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पैथोलॉजी में 1 वर्षीय प्रशिक्षण प्रमाण पत्र,
- राज्य पैरामेडिकल परिषद में पंजीकृत।
वर्ग वार पदों की संख्या Category Wise No. of Posts
Name of post Category No. of post
Gen. OBC ST SC
1. Medical lab Technologist - 6 2 5 3 16
2. Data Entry Operator - 0 1 0 0 01
3. Lab Attendant - 1 0 0 0 01
Total - 18
आवेदन करने की अंतिम तिथि Last date to apply
चलिए अब जान लेते है कि आखिर इन ( मेडिकल लैब टेक्नीशियन, डाटा एंट्री ऑपरेटर और लैब अटेंडेंट ) की भर्ती हेतु अंतिम तिथि कब है तो इन पदों के लिए आवेदन करने कि अंतिम तिथि 10.01.2022 है इस तिथि से पहले इच्छुक आवेदक ऑफलाइन Mode से आवेदन कर सकते है।
आयु सीमा और इस पद से सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए नीचे दी गई PDF को DOWNLOAD करे है -
यें भी पढ़े :- 1. छत्तीसगढ़ में FOREST गार्ड के 291 पदों हेतु भर्ती आवेदन शुरू