छग फारेस्ट गार्ड भर्ती 2021 ( CG Forest guard Recruitment 2021 )
छग के वन विभाग में फारेस्ट गार्ड की भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी हुआ है, तो इछुक उम्मीदवार 12 दिसम्बर 2021 से 31 दिसम्बर 2021 तक CGFOREST.COM के ऑफिसियल वेबसाइट में जाके ONLINE FORM भर सकते है , इस विज्ञापन से सम्बंधित और इस भर्ती प्रक्रिया से सम्बंधित जैसे वर्ग वर पदों की संख्या ,आवेदन करने की प्राम्भिक तिथि , आवेदन करने की अंतिम तिथि , भर्ती प्रक्रिया चयन प्रक्रिया , शैक्षणिक योग्यता , जैसे सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा करेंगे -
Cg Forest Guard Jobs 2021 Notification
- विभाग का नाम - छत्तीसगढ़ राज्य वन विभाग
- भर्ती बोर्ड - वन विभाग छत्तीसगढ़
- पद का नाम - वनरक्षक
- पदों की संख्या - 291
- सैलेरी - 5200-20200
- आवेदन प्रक्रिया - ऑनलाइन
- चयन मोड़ - ऑफलाइन
- भाषा - हिंदी
- नौकरी स्थान - छत्तीसगढ़
- अधिकारिक वेबसाइट - CGFOREST.COM
CG GOREST GUARD POST DETAILS
CG forest guard भर्ती 2021 में आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी वृत्त वाइज ( वन मंडल वार ) नीचे दी गई तालिका से जांचें और अपनी इच्छा अनुसार किसी वृत्त पर आवेदन ऑनलाइन करें-
वृत्त का नाम - पदों की संख्या
- मनेंद्रगढ़ - 50
- बिलासपुर - 60
- दुर्ग - 76
- महासमुंद - 35
- कांकेर - 35
- बस्तर - 35
कुल पद - 291
CG forest guard भर्ती 2021 योग्यता क्या है What is CG forest guard recruitment 2021 qualification
CG forest guard भर्ती 2021 के लिए वन विभाग द्वारा निर्धारित आयु सीमा में छूट निम्नानुसार है-
- योग्यता - 10वीं / 12वीं पास
- आयु सीमा - 18 से 35 वर्ष
- आयु में छूट - आयु में छुट से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई पीडीएफ को डाउनलोड करके देखें।
वर्ग आवेदन शुल्क
- General - 350
- OBC - 250
- ST / SC - 250
CG forest guard भर्ती 2021 के लिए महत्वपूर्ण तिथि Important date for CG forest guard recruitment 2021
छत्तीसगढ़ वनरक्षक भर्ती 2021 के लिए महत्वपूर्ण तिथि के बारे में बात करें जैसे अधिसूचना जारी होने की तिथि ,आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि, आवेदन करने की अंतिम तिथि, तो इसके लिए नीचे दी गई तालिका जाचे-
- अधिसूचना जारी होने की तिथि - 07/12/2021
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 12/12/2021
- आवेदन करने की अंतिम तिथि - 31/12/2021 से बढ़ाकर 31/01/2022 तक कर दी गई है अतः इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ वनरक्षक भर्ती 2021 चयन प्रक्रिया क्या है What is the Chhattisgarh Vanrakshak Recruitment 2021 Selection Process
* फिजिकल टेस्ट ,
* लिखित परीक्षा ,
* मेडिकल टेस्ट ,
* दस्तावेज सत्यापन।
छत्तीसगढ़ वनरक्षक भर्ती 2021 के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या - क्या है What are the documents required for Chhattisgarh Vanrakshak Recruitment 2021
CG forest guard भर्ती 2021 में फिजिकल और लिखित परीक्षा पास करने के बाद अभ्यार्थी का मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया होगी, तो इस दौरान अभ्यार्थी के पास नीचे दी गई सभी दस्तावेज होना अनिवार्य है जैसे-
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र,
- पहचान पत्र ( आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस जैसा कोई पहचान पत्र होना चाहिए )
- जाति प्रमाण पत्र ,
- निवास प्रमाण पत्र ,
- जन्म तिथि प्रमाण पत्र ,
- पासपोर्ट साइज फोटो ,
- रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र ,
वर्ग बार पदों की संख्या और छत्तीसगढ़ वनरक्षक भर्ती 2021 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई डाउनलोड बटन पर क्लिक करें -
नोट- बस्तर संभाग के सभी जिले और सरगुजा संभाग के सरगुजा कोरिया, जसपुर, सूरजपुर, बलरामपुर और मनेंद्रगढ़ तथा बिलासपुर जिला से कोरबा के अंतर्गत आने वाले सभी रिक्त पदों पर केवल स्थानीय निवासी ही पात्र होंगे।
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX