Durg University Form 2021-22
हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी ( दुर्ग यूनिवर्सिटी ) ने परीक्षा सत्र 2021-22 के स्नातक और स्नातकोत्तर के सभी रेगुलर , प्राइवेट , पूरक और भूतपूर्व छात्रों के लिए परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन मंगाए है। इस सत्र के परीक्षा में शामिल होने हेतु कब से और कैसे Online Form भर सकते है आइये जानते है -
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि Starting date to apply
यूनिवर्सिटी ने अलग - अलग कक्षाओं के अलग Date तय किये है ऑनलाइन आवेदन करने हेतु , जैसे
- स्नातक के सभी रेगुलर छात्र सभी कक्षाओं के लिए 01.01.2022 से 10.01.2022 तक ही आवेदन कर सकते है और ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार्य होगा।
- स्नातक और स्नातकोत्तर के लिए सभी कक्षाओं के प्राइवेट , पूरक और भूतपूर्व छात्र 11.01.2022 से 25.01.2022 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है।
- अब अगर आप दी गई अवधि में भी अपना फार्म नहीं भर पते है तो आप विलंब शुल्क के साथ सभी छात्र , स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों के लिए 26.01.2022 से 30.01.2022 तक आवेदन कर सकते है।
- अगर फॉर्म डालते समय किसी भी प्रकार की त्रुटि हो जाये और फॉर्म सबमिट हो जाये हो, तो इस त्रुटि को सुधारने के अगर आप यूनिवर्सिटी में जाकर सुधरवाते है तो आप को 120 शुल्क लगेगा और अगर कॉलेज में त्रुटि सुधार करवाते है तो यह निशुल्क होगा पर इस तिथि के भीतर - 31.01.2022 से 04.02.2022 तक आप त्रुटि सुधार करवा सकते है।
- अब छात्रों ऑनलाइन भरे फॉर्म को सम्बन्धित कॉलेज में जमा करने की अंतिम तारीख 05.02.2022 तक सभी छात्र अपने ऑनलाइन की गई फॉर्म को अपने कॉलेज में जमा करेंगे।
परीक्षा फॉर्म का कक्षा वार शुल्क विवरण Class Wise Fee Details of Exam Form
क्रं. कक्षा का नाम रेगुलर प्राइवेट भूतपूर्व पूरक2 . बीएससी/बीएससी(होम साइंस) - 1130.00 1610.00 1130.00 1075.00
3. बी.सी.ए. - 1810.00 ----+---- 1810.00 1075.00
4 . एम.ए /एम कॉम / एम.एसी.सी. - ----+---- 1610.00 1610.00 ---+----
5 . बी.लिब एंड INFO.साइंस - 1085.00 ----+--- 1085.00 ----+----
6 . बी.ए. / बी.एड. - 1250.00 --+-- 1250.00 820.00
7 . बी.एसी बी.एड. - 1280.00 ---+--- 1280.00 1075.00
8 . पी जी डिप्लोम इन टूरिज्म - 1190.00 -----+--- - ---+ -- - ---+---
होटल मैनेजमेंट
परीक्षा फॉर्म का पेमेंट कैसे करें How to pay exam form
परीक्षा फॉर्म Complete भरने के बाद अब बात आती है , पेमेंट की तो इसके लिए आप पेमेंट Debit, Credit Card या फिर Netbanking के माध्यम से Online पेमेंट करना होगा।
फॉर्म भरने से सम्बंधित अन्य सहयोग और जानकारी के लिए नीचे दी गई PDF को डाउनलोड बटन से डाउनलोड करे -
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX