Salman Khan Hospitalized : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को सांप ने पनवेल में कटा जाने उनकी हालत
दिसंबर 26, 2021
सलमान खान जीवनी इन हिंदी ( Salman khan biography in hindi )
सलमान खान को आज कौन नहीं जनता है , सलमान खान आज बॉलीवुड में बहुत ही ज्यादा popular और बहुत ज्यादा fans रखने वाले भारतीय अभिनेता है। सलमान खान एक अभिनेता होने साथ एक हिंदी गायक भी है , इनका पूरा नाम अब्दुल रशीद सलमान खान है ,इनका जन्म 27 दिसम्बर 1965 को हुआ है। साल 1988 में सलमान खान फ़िल्मी दुनिया में " बीबी हो तो ऐसी " से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत किया था , इसके बाद साल 1989 में आई फिल्म " मैंने प्यार किया " इस फिल्म में सलमान खान को अपार सफलता मिली और इसके उन्हें फिल्मफेयर पुरुष्कार दिया गया , " सर्वश्रेष्ट नवीन पुरुष अभिनेता पुरुष्कार "
इसके बाद सलमान खान कई फिल्म हिट हुआ , ऐसे सात फिल्म है सलमान खान के जो 100 करोड़ से भी ज्यादा कि कमाई किया है।
सलमान खान के सबसे ज्यादा कमाई करने वाला फिल्म कौन सा है ( Which is the highest grossing film of Salman Khan? )
सलमान खान ने बहुत से फिल्मो में काम किये है पर उनमे कुछ फिल्मे ऐसे है जो 100 करोड़ से उपर कि कमी किया है , तो जान लो ऐसे सैट फिल्म है जो 100 करोड़ से उपर की कमी किया है , इस लिस्ट में सातवाँ फिल्म साल 2014 में आई फिल्म " किक " जिसने 1 करोड़ से उपर कि कमाई की है , इससे पहले 6 फिल्मे जिसने 1 करोड़ से ऊपर की कमाई की है । जिसमें " एक था टाइगर - 198 , दबंग 2 - 158 , दबंग - 145 , बॉडीगार्ड-142 , READY -120 और जय हो -111 ये सलमान खान की TOP - 7 फिल्मे जिसने 100 करोड़ से ऊपर की कमाई की है।
सलमान खान चर्चा में क्यों है Why is Salman Khan in the news?
27 दिसम्बर को सलमान खान अपना जन्म दिवस मनाने वाले है पर इस ठीक 2 दिन पहले 25 दिसम्बर को जब सलमान खान अपने फार्म हाउस पनवेल में क्रिसमस मानाने गये थे तो , एक सांप ने काट लिया है , जिसके बाद तुरंत सलमान खान को मुंबई के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, ( MGM - महात्मा गाँधी मिशन हॉस्पिटल ) पर मिडिया के अनुसार जिस सांप ने सलमान खान को कटा है वह बिना जहर वाला सांप है , ऐसे अभी उनकी हालात स्थिर बताई जा रही है।