MISS UNIVERSE 2021 : भारत की तीसरी miss यूनिवर्स हरनाज़ कौर संधू । हरनाज़ संधू की जीवन परिचय इन हिंदी
दिसंबर 15, 2021
MISS UNIVERSE 2021
21 साल बाद भारत को फिर एक मिस यूनिवर्स 2021 का ख़िताब भारत की बेटी हरनाज़ संधू को मिला अब तक भाररत से कुल 3 मिस यूनिवर्स चयनित हुए है , सन 1994 में सुष्मिता सेन को भारत से मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया , इसके बाद साल 2002 में लारा दत्ता को मिस यूनिवर्स का ख़िताब मिला इस प्रकार भारत को लगभग 21 साल बाद AGAIN एक मिस यूनिवर्स मिला l हरनाज़ सिन्धु का परिवार मूलतः पंजाब के गुरदासपुर से है लेकिन वर्तमान में इनका परिवार चंडीगढ़ मोहाली शहर में रहते है, तो ऐसे में यह चंडीगढ़ या पंजाब के हर्ष की बात नई है बल्कि पुरे भारत के बड़े हर्ष के बात है तो इस आर्टिकल में जानेंगे हरनाज़ सिंघु के बारे l
हरनाज़ संधू जीवन परिचय इन हिंदी Harnaaz sandhu biography in hindi
साल 2021 की मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करने वाली हरनाज़ संधू की जन्म 2 मार्च सन 2000 को पंजाब में हुआ था। हरनाज़ संधू के बारे में अन्य जानकारी कुछ इस प्रकार है-
- नाम ( Name ) - हरनाज़ संधू
- पूरा नाम ( Full name ) - हरनाज़ कौर संधू
- निक नेम ( Nickname ) - कैंडी
- प्रसिद्धि ( For famous ) - मिस यूनिवर्स 2021
- जन्म तारीख ( Date of birth ) - 3 मार्च सन 2000
- उम्र ( Age ) - 21 वर्ष
- जन्म स्थान ( Birthplace ) - पंजाब (चंडीगढ़) ,भारत
- प्रारंभिक शिक्षा ( Primary Education ) - शिवालिक पब्लिक स्कूल चंडीगढ़
- गृह नगर ( Hometown ) - पंजाब चंडीगढ़ भारत
- विश्वविद्यालय ( University ) - गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स चंडीगढ़
- लंबाई ( Height ) - 5 फीट 9 इंच
- धर्म ( Religion ) - 5 फीट 9 इंच
- नागरिकता ( Nationality ) - भारतीय
- पेशा ( Occupation ) - मॉडलिंग
- वैवाहिक स्थिति ( Marital status ) - अविवाहित
कौन है निस यूनिवर्स हरनाज़ संधू ( who is miss universe harnaaz sandhu )
हाल में ही miss यूनिवर्स 2021 इवेंट 70 th का आयोजन इजराइल के इलियट नामक जगह में संपन हुई है , जिसमे दुनिया के लगभग 70 -80 देशो के महिलाओं ने हिस्सा लिया l बता दे हरनाज़ संधू महज 21 साल कि है और वह चंडीगढ़ पंजाब कि है, जिसके Top -3 में हरनाज़ संघु (भारत से), miss आफ्रीका और miss पराग्वे शामिल थी , और भारत कि बेटी हरनाज़ संधू अन्य दो को पीछे छोड़ कर miss यूनिवर्स का ख़िताब अपने नाम क्या है ,और मिस मैक्सिको का ताज अपने अपने नाम किया है l
हरनाज संधू की अन्य उपलब्धियां ( Other achievements of Harnaz Sandhu )
हरनाज़ संधू महज 21 साल कि है और वह miss यूनिवर्स के अलावा और भी कई उपलब्धिया अपने नाम कर चुकी है . इससे पहले हरनाज़ संधू साल 2017 में miss चंडीगढ़ का ख़िताब अपने नाम कर चुकी है , तब से उनका एक सोच था की एक दिन miss यूनिवर्स बनाना है l इसके बाद 2018 में मिस एमर्जिंग स्टार इंडिया का ख़िताब अपने नाम किया है l इन दो प्रतिस्पर्धा में जीत हासिल करने के बाद हरनाज़ संधू साल 2019 के मिस इंडिया में शामिल हुई जिसमे उसने 12 th स्थान से खुद को संतुष्ट करी l
क्या हरनाज़ संधू फिल्मो में भी काम करती है ?( Does Harnaaz Sandhu also work in films? )
जी हाँ आप बिलकुल सही सोच रहे हरनाज़ संधू मॉडलिंग के अलावा फिल्मो में भी कम चुकी है , हरनाज़ संधू miss यूनिवर्स 2021 बनने से पहले दो पंजाबी फिल्मो में भी काम क्र चुकी है ," यारा दिया पु बरन " और " बाई जी कत्तुंगे " इन दो पंजाबी फिल्मों में कम कर चुकी है।
भारत के मिस यूनिवर्स के नाम ( Names of Miss Universe of India )
भारत के miss यूनिवर्स की बात करे तो अब तक तीन miss यूनिवर्स भारत से चयनित हो चुकी है , उनका नाम कुछ इस प्रकार है -
- सन् 1994 में भारत से सुष्मिता सेन ( भारतीय अभिनेत्री ) अपनी खुबसूरत अंदाज़ से मिस यूनिवर्स का ख़िताब अपने नाम की थी।
- इसके बाद सन् 2000 में लारा दत्ता ने भारत से मिस यूनिवर्स का ख़िताब अपने नाम की है ।
- लारा दत्ता के के बाद ठीक 21 साल बाद भारत को फिर एक miss यूनिवर्स मिला , जिनका पूरा नाम हरनाज़ कौर संधू है जो महज 21 साल कि है और चंडीगढ़ की है।
FAQ
1 . अब तक भारत से कितने miss यूनिवर्स चयनित हुए है?
Ans. 3
2. भारत की पहली miss यूनिवर्स कौन है ?
Ans. सुष्मिता सेन
3. हरनाज़ कौर संधू कि उम्र कितनी है ?
Ans. हरनाज़ कौर संधू कि उम्र मात्र 21 वर्ष है ।
4. हरनाज़ संधू किस राज्य से है ?
Ans . हरनाज़ संधू चंडीगढ़ की है ।
5. 2021 का मिस यूनिवर्स कौन से क्रम का है ?
Ans . 2021 का मिस यूनिवर्स 70th क्रम का है।
6 . 2021 मिस यूनिवर्स का आयोजन कहाँ हुई ?
Ans . साल 2021 का miss यूनिवर्स इजराइल में संपन्न हुई है।