HEADLINE
Dark Mode
Large text article

Pm Kisan Samman Nidhi Yojana : पीएम किसान योजना की दसवीं की किस्त के लिए e KYC कैसे करें | Pm Kisan Yojana बिना OTP कैसे करें e-KYC

 

प्रधानमंत्री किसान योजना e-KYC क्या है  What is Pradhan Mantri Kisan Yojana e-KYC

दोस्तों e-kyc जाने से पहले आपको इस e-kyc शब्द को समझना होगा, जहां K- know , Y-your और c - customer होता है, तो पीएम किसान सम्मान निधि योजना में पात्र किसानों को अपना e-kyc कराना बहुत जरूरी है तभी आप अगले किसके लिए योग्य और पात्र किसान मर जाएंगे। पीएम किसान सम्मान निधि अपने सभी किसान भाइयों का एक बार वेरिफिकेशन करना चाहता है इसी प्रक्रिया के दौरान यह सूचना जारी की गई है कि उन्हें किसान भाइयों के अकाउंट में अगली किस्त आएगी जिनका e KYC होगा। यह सभी किसान भाइयों को नहीं करना होगा , जिनका होना है और नहीं होना है वह ऑनलाइन आपको चेक कर सकते हैं या फिर सीएससी सेंटर जाकर पता कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री किसान योजना e-KYC क्या है What is Pradhan Mantri Kisan Yojana e-KYC

किसान भाइयों जैसे कि अभी सभी को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है कि अगली किस लेना है, तो सबसे पहले आपको E-kyc कराना होगा, तो सबसे बड़ी समस्या यह है कि हम कहां से ईकेवाईसी करवाएं। यहां मैं आपको दो तरीका बताऊंगा, e-KYC करने का तो चलिए देखते हैं कौन वह दो तरीका है जिसके द्वारा आप अपना e-kyc करके अगली किस्त के लिए योग्य बन सकते हैं और ले सकते हैं।

आधार ओटीपी के द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना का e KYC कैसे करें How to do e-KYC of PM Kisan Samman Nidhi Yojana through Aadhaar OTP

किसान भाइयों इसके लिए जब आप स्वयं अपने मोबाइल से या अगर आपके पास कंप्यूटर उपलब्ध है तो आप पीएम किसान सम्मन निधि की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएंगे तो आपको वहां दिख जाएगा जहां आप अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालकर अपना e-KYC कर सकते हैं, e-kyc की प्रक्रिया यहीं खत्म नहीं होता,प्रॉब्लम तब होती है जब आपके मोबाइल में ओटीपी नहीं आती है, ओटीपी क्यों नहीं आती है, इसे समझना बहुत जरूरी है ओटीपी आपके मोबाइल में तभी आएगा जब आपका आधार नंबर में आपका मोबाइल नंबर लिंक होगा, जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा है, क्योंकि यहां जो ओटीपी आता है वह पीएम किसान से नहीं बल्कि आधार (UIDAI) के तरफ से आता है, तो यह ओटीपी तभी आपके मोबाइल नंबर में आएगा जब आपका आधार नंबर और मोबाइल नंबर आपस में लिंक होगा

बिना OTP Pm kisan Samman Nidhi yojana का e-KYC करें ( Do e-KYC without OTP Pm kisan Samman Nidhi scheme )

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में किसान भाइयों का  e-KYC बिना ओटीपी के अगर आप करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी CSC ( Common Service Center ) जाना होगा और अपना आधार नंबर देकर biometric authentication के द्वारा आप बिना ओटीपी के अपना e-kyc करा सकते हैं। और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त के लिए योग्य अपात्र किसान बन सकते हैं।

किन किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि में ईकेवाईसी की जरूरत है Which farmers need eKYC in PM Kisan Samman Nidhi

 Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi में उन किसान भाइयो को e-KYC की जरूरत है जिनका आधार रिजेक्ट हो चुका है और भी ऐसे कई कारण हो सकते हैं। तो जिन किसानों का e-kyc होना है , ओशो कैसे चेक करें तो इसके लिए आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना के ऑफिशियल वेबसाइट में जाना होगा, और और नीचे दी गई बिंदुओं को अपनाना होगा-


  1. सबसे पहले आपको pm Kisan के  official website पर जाना होगा और डैशबोर्ड वाले बटन को क्लिक करना होगा।
  2. इसके बाद ओपन हुई पेज में आपको अपना State, इसके बाद अपना District, इसके बाद अपना Block और फिर अंत में अपना Village को सेलेक्ट करेंगे विलेज को सेलेक्ट करते ही आपके सामने आपके गांव में जितनी भी किसान भाइयों का पीएम किसान सम्मान निधि में पंजीयन हुआ है सबका लिस्ट यहां पर दिखाएगा और यहां यह भी दिखाएगा कि किन को ईकेवाईसी की जरूरत है और किन को नहीं।


















Post a Comment