HEADLINE
Dark Mode
Large text article

Happy New Year 2022 : कैसे करें नए साल की शुरुआत | नए साल की शुरुआत कैसे करें


Happy New Year 2022

दुनिया के हर देश में साल के एक दिन को Happy New Year के रूप मनाया जाता है ऐसे में भारत में नए  साल 1 जनवरी को Happy New Year के रूप में बड़े धूम धाम से हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है, ऐसे में कुछ ज़रूरी काम भी है जिसे करने से आपका New Year खुशियों से भर जायेगा ( वास्तु शास्त्र और ज्योतिषाचार्य के अनुसार ) और माँ लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी। वैसे सभी चाहते है कि उनका आने वाला साल बेहतर हो और पुराने साल में जो भी बुरे पल हुए उन सब को भुला के आने वाले  New Year  के लिए सभी चाहते है कि उनके जीवन में सुख समृद्धि संपत्ति सादगी साधना संस्कार स्वास्थ्य सम्मान शांति और सफलता की प्राप्ति हो ,पर हम जो चाहे वह हमे मिल जाये जरुरी नहीं है पर वास्तु शास्त्र और ज्योतिषाचार्य के अनुसार कुछ ऐसे काम भी जिसे करने से हमारे आने वाला साल कुछ बेहतर हो सकता है। तो चलिए जान लेते है वास्तु शास्त्र और ज्योतिषाचार्य के अनुसार बताये गए कुछ TIPS के बारे में -:

HAPPY NEW YEAR 2022

भारत में तो Happy New Year की शुरुआत 1 जनवरी से हो  गई ईसे जान लेते है कि वह कौन कौन से काम है जिसे साल से शुरुआत में करना बहुत जरुरी है

1. हम भारतीयो के हिन्दू धर्म के अनुसार कोई भी शुभ कम करने से पहले श्री गणेश भगवन की पूजा की जाती है ऐसे , तो ऐसा है पल साल की शुरुआत है जिस टाइम पे अगर भागवान गणेश कि पूजा अर्चना किया जाये तो साल अच्छा हो जायेगा , कुछ ज्योतिषाचार्य के अनुसार इस दिन गणेश जी मूर्ति स्थापित करना बहुत शुभ माना जाता है

2. हिन्दू रीति रिवाजों में दक्षिणावर्ती शंक बजाना बहुत महत्वपूर्ण मना जाता है , तो ऐसे में Happy New Year  के समय शंक बजाना , और शंक को तो माँ लक्ष्मी का प्रतिक माना जाता है। इस अवसर पर दक्षिणावर्ती शंकनाद करने से सुख सम्पदा आती है



3.   अब तूलसी पौधा के बारे में भला कौन नहीं जनता है , और इस पौधे की धार्मिक महत्त्व हिन्दू समाज में महत्वपूर्ण भूमिका रखता है, तो ऐसे मे ज़ब हम 
Happy New Year  में अपने साल की शुरुआत कर रहे  है तो भारतीय वास्तु शास्त्र और ज्योतिषाचार्य के अनुसार इस दिन तुलसी भगवान कि पुजा करना बहुत ही शुभ माना जाता है



4. भारतीय वास्तु शास्त्र और ज्योतिषाचार्य के अनुसार अगर आप चाहते है की आपकी New Year  Happy हो तो माँ लक्ष्मी की पुजा अर्चना करनी चाहिए ,क्यूंकि इस हम अपने साल की शुरूआत कर रहे है तो धन की देवी लक्ष्मी की कृपा हम पर बनी रहे 

 




एक टिप्पणी भेजें
Close Ads