SA VS IND 1ST ODI 2022 : साउथ अफ्रीका और भारत के बीच पहला वनडे मैच | भारत पहले वनडे मैच 2022 में 31 रन से हारा SA से

* " ज्ञान की बात " *
0

 


क्रिकेट न्यूज़ 

South Africa VS India 1st ODI 

साउथ अफ्रीका और भारत के तीन ODI सीरिज खेला जायेगा जिसका पहला मुकाबला पार्ल में खेला जा रहा। 3 मैचों के सीरिज में यह पहला मैच है। जहाँ साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने फैसला लेकर भारत के सामने एक तगड़ा स्कोर कायम किया है, इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 296 रन अपने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट गवां कर बनाये है, साउथ अफ्रीका के रासी वैन डूसेन ने 129 रन और बावुमा 110 रन की पारी खेली दोनों ने शानदार पार्टनरशिप करते हुए 184 गेंदों में 204 रनों की साझेदारी कर साउथ अफ्रीका की रन स्कोर को इतना बड़ा किया। और भारत के मैच जीतने के लिए 297 रनों का लक्ष्य दिया।


भारत टॉस हारकर पहले बॉलिंग करते हुए साउथ अफ्रीका के द्वारा 296 रन का लक्ष्य दिया गया था जिसमें भारत ने साउथ अफ्रीका के द्वारा दिए लक्ष्य को पानी में असफल रहा भारत 8 विकेट गवांकर मात्र 265 रन 50 ओवर में बना सके और इस प्रकार यह तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच को भारत हार गया।

वही शार्दुल ठाकुर भी नाबाद 51 रन बनाए। कप्तान केएल राहुल मात्रा 12 रन बनाकर अपनी टीम के लिए पहला विकेट गांवएं

नहीं काम आई शिखर धवन और विराट कोहली की 50

इस मैच में विराट कोहली 51 और शिखर धवन 79 रन बनाएं।

भारत XI 

केएल राहुल ( कप्तान ) शिखर धवन ,श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत ( विकेटकीपर)  वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र चंद्र अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, यजुवेंद्र चहल

साउथ अफ्रीका XI

क्विंटन डी कॉक ( विकेटकीपर) जेनमैन मालन, एडन मार्कराम, रस्सी वैन डेर, टेम्बा बावुमा, ( कप्तान) डेविड मिलर ,एंडिले फेहलुकवेओ, मार्को जेनसेन, केशव महाराज, तबरेज सम्सी, लूंगी एनगिड़ी

भारत से इस खिलाड़ी ने किया वनडे मैच में डेब्यु

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच चल रहे तीन मैचों के सीरीज में भारत की ओर से वेंकटेश अय्यरडेब्यू किया है जबकि साउथ अफ्रीका से मार्को जेनसेन ने डेब्यू किया है। कप्तान के एल राहुल की कप्तानी पर सबकी नजर विराट कोहली के ऊपर है बतौर कप्तान कप्तान क्या कुछ कर पाते हैं विराट कोहली अपने टीम के लिए आज इस मैच में सभी का नजर विराट कोहली के ऊपर रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!