Education : कोरबा (करतला) बेस्ट कोचिंग सेंटर | कक्षा पहली से 12वीं तक की कोचिंग क्लास

* " ज्ञान की बात " *
1

Best coaching centre in Korba 2022

वर्तमान में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के कारण ऑनलाइन क्लास और क्षेत्रीय ट्यूशन क्लास बच्चों की फ्यूचर के लिए बेहतर ऑप्शन है, ऐसे में अगर आप कोरबा क्षेत्र के करतला तहसील के अंतर्गत आते हैं और एक अच्छे ट्यूशन क्लास की तलाश में है ,तो यह ट्यूशन क्लास आपके ( जब आप कक्षा दसवीं से बारहवीं के बीच हो ) और आपके बच्चों के लिए बेहतर ट्यूशन क्लास रहेगा। क्योंकि यहां अन्य कोचिंग सेंटर के अपेक्षा कम फीस में बेहतर शिक्षा प्रदान की जा रही है।

यह भी पढ़ें-: 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए 2 माह पूर्व माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर में जारी किए टाइम टेबल
इस कोचिंग सेंटर के सुविधाओं के बारे में About the facilities of this coaching center

  1. पढ़ाई का माध्यम- इस कोचिंग सेंटर में पढ़ाई की माध्यम की बात करें तो यहां हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में शिक्षा प्रदान दी जाती है।

  2. कक्षा - इस कोचिंग सेंटर में कक्षा पहली से आठवीं तक के सभी विषय और कक्षा नवमी से दसवीं तक विज्ञान और गणित की कक्षाएं इसके अलावा कक्षा 11वीं और 12वीं की अर्थशास्त्र की विशेष कक्षाएं संचालित होती है।

कोचिंग सेंटर का पता Coaching Center Address

इस कोचिंग सेंटर का पता - जिला कोरबा, तहसील करतला, के देवलापाठ में कोचिंग सेंटर स्थित है,
संपर्क नं.-  6265955400

कोचिंग सेंटर की अन्य सुविधाएं Other facilities of coaching center

ट्यूशन क्लास में स्पेशल क्लास के रूप में हिंदी व अंग्रेजी ग्रामर की स्पेशल क्लास होगी। इसके अलावा जवाहर नवोदय स्कूल और सैनिक स्कूल के लिए बच्चों को तैयार भी किया जाएगा।

नोट -: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल,CBSऔर ICSE सभी के सिलेबस पर आधारित कक्षाएं।

एक टिप्पणी भेजें

1टिप्पणियाँ

PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX

एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!