स्टीफन हॉकिंस कौन है who is stephen hawkins
मशहूर और महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंस किसी परिचय की मोहताज नहीं है , स्टीफन हॉकिंस अपनी काबिलियत से दुनिया को अपने ऊपर गर्व करने का कई अवसर दिए है , अपनी शारीरिक दुर्बलता को अपने प्रबलता में बदल कर ऐसे कई महान और शोधकार्य किये ,और ऐसे कई नामुनकिन कार्य को किये जिसकी लोग बस कल्चपना कर सकते है। और इस मौके पर गूगल ने आज स्टीफन हॉकिंस के 80Th Birthday पर Doodle लगा कर उन्हें सम्मनित किया है तो चलिए जानते है दुनिया के मशहूर भौतिकविद के बारे में -
स्टीफन हॉकिंस बायोग्राफी इन हिंदी Stephen Hawkins Biography In Hindi
स्टीफन हॉकिंस का जन्म 8 जनवरी 1942 में इंग्लैंड के ऑक्सफ़ोर्ड में एक संपन्न परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम फ्रैंक था जो नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल रिसर्च में पैरासिस्टोलॉजी के प्रमुख थे। उनके माँ का नाम इसोबेल थी जो एक चिकित्सा अनुसंधान में सचिव थी। स्टीफन हॉकिंस के पिता के 3 बच्चे थे।
स्टीफन हॉकिंस जब 8 साल के थे , तब उनके परिवार सेंट अल्बान चले गए और वही रहने लगे फिर स्टीफन हॉकिंस की स्कूली पढाई यही हुई। स्टीफन हॉकिंस अपनी स्कूली पढाई पूरी करने के बाद ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला हुए जहाँ उन्होंने ( PHYSICS ) भौतिक विषय पर आगे की पढाई किये ।पर ऐसा माना जाता है कि स्टीफन हॉकिंस को गणित में ज्यादा रूचि थी , लेकिन उस समय ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी में गणित विषय नहीं होने के कारण हॉकिंस भौतिक विषय पर आगे की पढाई किये।
स्टीफन हॉकिंस इसके बाद भौतिक विषय में प्रथम श्रेणी में पास हुए ,इसके बाद कैंब्रिज विश्वविद्यालय में आगे पढाई की । बाद में इसी कैंब्रिज विश्वविद्यालय में सन 1962 में डिपार्टमेंट ऑफ़ अप्लाइड मैथमेटिक्स एंड थियोरेटिकल फिजिकल में ब्रम्हाण्ड विज्ञान में रिसर्च करना शुरू किये इस प्रकार स्टीफन हॉकिंस सिर्फ शिक्षास के बल पर इतना प्रसिद्ध हुए।
स्टीफन हॉकिंस की तबीयत कैसे बिगड़ी How Stephen Hawking's health deteriorated
अब हमरे मन एक सवाल जरुर अत है कि आखिर स्टीफन हॉकिंस का तबियत ऐसे ही है ,बचपन से या बाद में हुआ तो , बता दे स्टीफन हॉकिंस बचपन से बिलकुल ऐसे नहीं थे वे सामान्य थे पर अचानक जब स्टीफन हॉकिंस 21 वर्ष के थे तो 1965 में उनकी तबियत बिगड़ी तो , बिगड़ते हालत को देख स्टीफन हॉकिंस के पिता ने उन्हें अस्पताल में भर्ती किया जहाँ जाँच के बाद पता चला कि स्टीफन हॉकिंस को एक गंभीर बीमार ( ALS - Amyotrophic Lateral Sclerosis ) एमियोट्राफिक लेटरल स्क्लेरोसिस नामक बीमारी के शिकार हो गए , इस बीमारी से शरीर के कई हिस्से धीरे - धीरे कार्य करना बंद कर देता है । इन सब के बाद भी स्टीफन हॉकिंस ने हर नहीं माने और अपनी इस कमजोरी को प्रबलता में तब्दील कर 1965 में अपनी पीएचडी की डिग्री ओ हासिल किया।
स्टीफन हॉकिंस के महत्वपूर्ण खोज Important Discoveries of Stephen Hawking
- सिंगुलारिटी का सिद्धांत 1960 - यह जो सिद्धांत है वह आइंस्टीन के गुरत्वाकर्षण केसिद्धांत से मिलता जुलता सिद्धांत है।
- इसके पहले सिद्धांत की अनुसार ब्लैक होल का कुल क्षेत्र कभी छोटा नहीं होगा। इसे HAWKING AREA THEORM के नाम से भी जाना जाता है।
- ब्लैक होल विकिरण का उत्सर्जन करता है जो तब तक जारी रहता है जब तक वाव अपनी ऊर्जा जो समाप्त न कर दे ,इसे हाकिंग विकिरण भी कहते है।
- जनवरी 1971 में अपने " ब्लैक होल " नामक निबंध के लिए ग्रेविटी रिसर्च फाउंडेशन पुरष्कार प्राप्त किया।
3 .यूनिवर्स का वह फंक्शन मॉडल 1983 - स्टीफन हॉकिंस गुरुत्वाकर्षण के एक क्वांटम थ्योरी की स्थापना करना चाहते थे लेकिन जेम्स हेडले के साथ उन्होंने 1983 में हार्ले हॉकिंस स्टेट मॉडल प्रस्तुत किया और यह उनका मॉडल बाद में महा विस्फोट बिंगबैंग से पहले मौजूद नहीं था इसलिए ब्रह्मांड की शुरुआत की अवधारणा भली अर्थहीन था लेकिन इनके ही समय से इसकी अवधारणा प्रस्तुत करने की होड़ शुरू हो गई।
द थ्योरी ऑफ एवरीथिंग क्या है What is the Theory of Everything
साल 2014 में स्टीफन हॉकिंस पर एक फिल्म बनाई गई जिसका नाम " द थ्योरी ऑफ एवरीथिंग " यह फिल्म हॉलीवुड है जिसके डायरेक्टर जेम्स मार्स थे। यह फिल्म स्टीफन हॉकिंस के जीवन पर आधारित है इस प्रकार यह स्टीफन हॉकिंस की बायोपिक फिल्म है। जिसमें हॉकिंस के संघर्ष को दिखाया गया हैं।
स्टीफन हॉकिंस के महत्वपूर्ण सुविचार Important Thoughts of Stephen Hawking
- " अतीत भविष्य की तरह ही अनिश्चित है और केवल संभावनाओं के एक स्पेक्ट्रम के रूप में मौजूद है "
- " विज्ञान केवल तर्क का अनुयायी नहीं है बल्कि रोमांस और जुनून का भी "
- " यदि आप हमेशा गुस्सा या शिकायत करते हैं तो लोगों के पास आपके लिए समय नहीं रहेगा "
- " मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि मैंने ब्रह्मांड को समझने में अपनी भूमिका निभाई इसके रहस्य लोगों के सामने खोलें और इस पर किए गए शोध में अपना योगदान दे पाया मुझे गर्व होता है जब लोगों की भीड़ मेरे काम को जानना चाहती है "
- " चाहे जिंदगी जितनी भी कठिन लगे आप हमेशा कुछ ना कुछ कर सकते हैं और सफल हो सकते हैं "।
- " ऊपर सितारों की तरफ देखो अपने पैरों के नीचे नहीं जो देखती है उसका मतलब जानने की कोशिश करो और आश्चर्य करो कि क्या है जो ब्रह्मांड का अस्तित्व बनाए हुए हैं उत्सुक रहो "
निधन Death
स्टीफन हॉकिंस का निधन 14 मार्च 2018 को 76 वर्ष की में हुआ।
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX