Automobile : Why I chose or buy hero two wheeler bikes | सबसे अच्छा बाइक या स्कूटर कौन सा है 2022
जनवरी 05, 2022
HERO BIKES AND SCOOTER FEATURES
अगर आप बाइक लेने की सोच रहे है तो , यह आर्टिकल में आप जानेंगे की आखिर कौन सा बाइक या स्कूटर ले , तो इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि आखिर कौन से कंपनी का लेना चाहिते तो इसर्तिक्ले में आप को मई complete गाइड करूँगा कि आप हीरो कंपनी कि बाइक या स्कूटर ही ले , अब बात आती है कि आखिर हीरो की ही बाइक या स्कूटर क्यों ले तो , इस आर्टिकल में आप हीरो कंपनी के द्वारा दी अपने CUSTOMER को दी जाने वाली कुछ बेहतरीन सुविधा जिसके बारे में आप इस लेख में जानेंगे तो चलिए जानते है की आखिर हीरो कंपनी क्या देती है अपने कस्टमर को -
हीरो की ही बाइक या स्कूटर क्यों लें Why buy only Hero Bike/Scooter ?
HERO मोटोकोर्प अपने कस्टमर को अपने दी जाने वाली फीचर के बारे एक दम शोर्ट में कुछ इस तरह से समझाते है , जिसे SIX STROKE कहते है , अब क्या है SIX STROKE चलिए जानते है -
यह भी पढ़ें-: दुर्ग यूनिवर्सिटी में यूजी और पीजी के वार्षिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू आवेदन करने के लिए
हीरो के SIX स्ट्रोक क्या है -
- 1. हीरो कंपनी लगातार 19 -20 साल दुनिया की नंबर 1 Two wheeler कंपनी है , तो ऐसे आप इस बात का अंदाजा लगा ही सकते है कि आखिर हीरो दुनिया की नंबर 1 टू Wheeler कंपनी क्यू है , तो आपको भी दुनिया की नंबर 1 टू Wheeler कंपनी का हिस्सा बनाना चाहिए।
- दूसरे STROKE के बात करे तो हीरो अब तक हीरो 100 M यानी लगभग 10 करोड़ से ऊपर हीरो के संतुष्ट ग्राहक है , तो आपको भी इस 10 करोड़ हीरो फैमिली में शामिल होना चाहिए।
- ज्ञात हो हीरो भारत की एक मात्र COMPANY है जो, अपने कस्टमर को हीरो के सभी बाइक या स्कूटर में 5 साल कि WARRENTY देती है ऐसे , में आपको हीरो कि ही बाइक या स्कूटर को अपने पसंद कि बाइक या स्कूटर बनाना चाहिए ।
- हीरो के अब तक 9000+ TOUCH POINT है जिससे हीरो अपने कस्टमर को बेहतर सर्विस दे पा रहा ,ऐसे में ज्यादा सुविधा कि नजर से हीरो बेहतर और सही साबित होगा ।
- 5TH स्ट्रोक में हीरो अपने कस्टमर्स को 5 फ्री सर्विस 15 माह के लिए देता है। साथ ही साथ हीरो अपने कस्टमर्स को High Resale Value Provide प्रोवाइड करते हैं जिससे हीरो के कस्टमर्स को कम से कम नुकसान होता है।
- हीरो के 6 स्ट्रोक में यह अंतिम स्ट्रोक, जहां हीरोमोटोकॉर्प अपने कस्टमर्स को गुड लाइफ प्रोग्राम का सुविधा देता है, गुड लाइफ प्रोग्राम चालू करने वाला है हीरो कंपनी एकमात्र कंपनी है जो अपने कस्टमर्स के लिए गुड लाइव प्रोग्राम शुरू किया है।
हीरो गुड लाइफ क्या है what is hero good life
गुड लाइफ क्या है, तो इसके बारे में मैं बता दूं गुडलाइफ कार्ड हीरो कंपनी अपने सभी कस्टमर्स के लिए प्रोवाइड करता है। जिसमें कई आकर्षक ऑफर मिलते हैं,जैसे वेलकम बोनस प्वाइंट ,पीयूसी बोनस प्वाइंट, सर्विस ट्रांजैक्शन पर बोनस प्वाइंट, रेफरल और सेल्फ रेफरल के लिए बोनस प्वाइंट साथ ही इसके फायदे के बारे में बात करें तो हीरो फिनकॉर्प हीरो कस्टमर 6.99% की ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं। साथ ही इसमें पर्सनल एक्सीडेंट डेथ इंश्योरेंस कवर भी अटैच रहता है ,इन सबके साथ ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर विशेष ऑफर जैसे - Big Bazaar ,Flipkart, Myntra, Pantaloons, Amazon ,chroma आदि इन सभी में स्पेशल शॉपिंग वाउचर भी दिया जाता है।
यह भी पढ़ें-: 1. हीरो की सबसे सस्ती और सबसे ज्यादा माइलेज वाला बाइक
हीरो के बेस्ट बाइक्स Hero's best bikes
ज्ञात हो कि भारत सरकार ने 1 अप्रैल 2020 के बाद भारत में टू व्हीलर में BS6 मॉडल की गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन एलाऊ किया, तो हीरो मोटोकॉर्प ने कुछ अपनी वेरिएंट्स को बंद किए और कुछ वेरिएंट्स नए लाए, तो अभी हीरो मोटो कॉर्प की बाइक की बात करें तो इन बाइक कि कई वैरीअंट में मॉडल उपलब्ध है जैसे -
- 1. Extreme 200S, 2. Xtreme 160R , 3. Expulse 200T , 4. Super Splendor, 5. Splendor ismart , 6. Splendor Plus , 7. Passion Pro , 8. Glamour , 9. HF Deluxe यह जो वेरिएंट है हीरो के मुख्य वेरियंस हैं इसके और अन्य वैरीअंट भी हीरोमोटोकॉर्प ने मार्केट में ला रखे हैं।
हीरो बेस्ट स्कूटर Hero Best Scooter
अब बात करें हीरो मोटो कॉर्प के बेहतर स्कूटर के बारे में तो हीरो मोटर कॉर्प, वर्तमान में मात्र तीन स्कूटर का मैन्युफैक्चर करते हैं जैसे-
- Pleasure Plus, ( इसके और भी वैरीअंट है ) ,2. Maestro edge 125/110, 3. DESTINI 125 यह हीरो की प्रमुख स्कूटर हैं।
अब ऐसे में क्यूँ ना ले हीरो की बाइक ,