( छ. ग.) सरकारी जॉब 2022 ( CG SARKARI JOB 2022 )
छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक के 84 पदों के लिए भर्ती हेतु इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को 7 जनवरी से 30 जनवरी 2022 तक व्यापम के ऑफिसियल वेबसाइट में ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे। तो जिन उम्मीदवारों ने इस निर्धारित तिथि में ऑनलाइन आवेदन किये थे। वो अब ADMIT CARD यहाँ से डाउनलोड कर सकते है।
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि | खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक का ADMIT कार्ड कब आयेगा
इस पद का एडमिट कार्ड व्यापम के ऑफिसियल वेबसाइट में 11/02/2022 को अपलोड कर दी गई है। तो जिन उम्मीदवारों ने निर्धारित तिथि में फॉर्म डाले है वो अब नीचे दी गई लिंक में जाके मांगी गई DETAILS भरकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
ADMIT CARD डाउनलोड करने के लिये क्लिक करे 👉👉 खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक ADMIT CARD
इस पद से सम्बंधित कुछ महत्व जानकारी इस प्रकार है -
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि Starting date to apply
इस पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार 07/01/2022 से CGVYAPAM के ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन मंगाए थे।
आवेदन करने की अंतिम तिथि Last date to apply
इसके लिए उम्मीदवार 31/01/2022 की मध्य रात्री तक आवेदन मंगाए गए थे।
आवश्यक योग्यता Skills Required
इस पद के लिए आवश्यक योग्यता की बात करे तो उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की उपाधी प्राप्त हो। और आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
परीक्षा तिथि Exam Date
20 फरवरी 2022 को सुबह 10:00 से 1 : 15PM तक होगा
शुल्क विवरण Fees Details
इस पद के लिए अलग अलग वर्ग के लिये अलग अलग शुल्क निर्धारित है जैसे -
- सामान्य वर्ग - 350
- अन्य पि. वर्ग - 250
- ST / SC - 200
आयु सीमा AGE LIMIT
आयु सीमा की बात करे तो इस पद के लिए आयु सीमा न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 35 साल लेकिन छत्तीसगढ़ के स्थाई निवासी के लिए यह अधिकतम सीमा 45 वर्ष है। और सभी वर्ग के लिए आयु सीमा में छुट करके यह अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष है।
वर्ग वार पदों का विवरण Category Wise Posts Details
क्रं Category no of post
GENERAL ST SC OBC
1. 36 26 10 12 84
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX