छत्तीसगढ़ जॉब 2022
छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद आयोग रायपुर के अधिनस्थ जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में चतुर्थ ( वाहन चालक,भृत्य, चौकीदार, फर्राश ) श्रेणी के कुल 42 पदों के सीधी भर्ती हेतु डाक के माध्यम से आवेदन मंगाए है,तो इसं भर्ती में क्या योग्यता मांगी गई है,आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि, अंतिम तिथि, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया , सभी बिंदुओं की विशेष जानकारी नीचे दी गई है।
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि -
2 फरवरी से 2022 से डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
आवेदन करने की अंतिम तिथि-
10 मार्च 2022 के शाम 5 बजे तक किये गए आवेदन मान्य होगा।
पद नाम और पदों संख्या
इस भर्ती में पद नाम और पदों की संख्या कुछ इस प्रकार है -
क्रं पद नाम पदों की संख्या
1. चौकीदार 12
2. वाहन चालक 03
3. भृत्य 21
4. फर्राश 06
कुल पद 42
वर्गवार पदों की जानकारी के लिए नीचे दी गई पीडीऍफ़ को डाउनलोड करे।
योग्यता
इस भर्ती में अलग अलग पद के लिए अलग अलग योग्यता मांगी गई है। जो निम्नलिखित है -
( A ) वाहन चालक -
- किसी मान्यता प्राप्त मंडल से 8 वीं पास हो,
- LMV का ( DL ) ड्राइविंग लाइसेंस हो,
- सभी प्रकार के वाहन चलने का अनुभव हो,
- किसी शासकीय या अर्द्ध शासकीय संस्थान में कम से कम एक वर्ष का वहां चलने का अनुभव हो।
- उच्च उपाधि प्राप्त अभ्यर्थीअभिय्र्थी को प्राथमिकता नहीं दी जाएंगी।
( B ) चौकीदार -
- किसी मान्यता प्राप्त मंडल से 5 वीं पास हो।
- उच्च उपाधि प्राप्त अभ्यर्थी को प्राथमिकता नहीं दी जाएंगी।
( C ) भृत्य -
- किसी मान्यता प्राप्त मंडल से 5 वीं पास हो।
- उच्च उपाधि प्राप्त अभ्यर्थी को प्राथमिकता नहीं दी जाएंगी।
( D ) फर्राश -
- किसी मान्यता प्राप्त मंडल से 5 वीं पास हो।
- उच्च उपाधि प्राप्त अभ्यर्थी को प्राथमिकता नहीं दी जाएंगी।
आयु सीमा (Age Limit )
अभ्यर्थी की आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2022 के अनुसार होगी ,इस प्रकार अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से कम और 30 कर्ष से अधिक न हो। अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष छत्तीसगढ़ से बाहर वाले अभ्यर्थी के लिए है, लेकिन छत्तीसगढ़ के मूल निवासी के लिए छुट मिलने के बाद अधिकतम आयु 45 वर्ष है।
चयन प्रक्रिया
उपर्युक्त सभी पदों के लिए कौशल परीक्षा लिया जायेगा और और कौशल परीक्षा में प्राप्त ( 50 अंक ) अंको के आधार पर मेरिट सूची जारी होगा, इस प्रकार कौशल परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर चयन किया जायेगा।
- फॉर्म डाउनलोड करने के लिए नीचे के डाउनलोड बटन पर क्लिक करे 👇👇👇
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX