Budget 2022 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया 2022 का बजट | देश का पहला बजट कब पेश हुआ था | 2022-23 के बजट से किन सामानों की कीमतों होगीं कमी

* " ज्ञान की बात " *
0

  

बजट 2022  

आज देश में भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केन्द्रीय बजट सत्र 2022-23 के लिए बजट पेश करेंगी। यह बजट ऐसे समय में पेश हो रहा है जब देश की अर्थव्यवस्था पिछले साल के कोविड-19 के महामारी से उबर कर अभी पटरी पर आई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पिछले साल के बजट पर भी चर्चा करेंगी। यह बजट कोरोनाकाल का दूसरा और निर्मला सीतारमण का चौथा बजट होगा। और प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल का यह 10 वां बजट होगा। पिछले साल में किसान हो या कारोबारी , या हो बिजनेसमैन सबको इस साल के बजट से काफ़ी उम्मीद है। साल 2022-23 के केन्द्रीय बजट में 7.5 लाख करोड़ के व्यय का प्रावधान किया गया है , जो GDP का 2.9% होगा। और विकाश दर को 9.2 % करना GOAL तय किया गया किया है

बजट 2021-22 के  व्यय पर चर्चा  

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2021-22 के  बजट का व्यय के बारे में भी बताया। वर्ष 2021 -22 के लिए कुल बजट 3483 236 करोड़ों रुपए के नए का बजट पेश किया था जो चालू वित्तीय वर्ष के संशोधित अनुमान से अधिक था। जिसमें पूंजी व्यय 554 236 करोड़ रुपए था।

कैसे होती बजट सत्र की शुरुआत 

बजट पेश करने की विधि के अनुसार देश के वित्त मंत्री सबसे पहले राष्ट्रपति को बजट के बारे जानकारी देते है , हालांकि राष्ट्रपति बजट में कोई बदलाव का सुझाव नहीं देते है लेकिन प्रावधान के मुताबिक वित्त मंत्री को राष्ट्रपति को बजट पेश के पूर्व जानकारी पड़ता है , इसके बाद वित्त मंत्री प्रधानमंत्री के अध्यक्षता वाली कबिनेट को बजट के बारे जानकारी देते है , और वित्त मंत्री बजट को पेश करने के पूर्व बजट की गोपनीयता को बनाये रखता है क्यूंकि , वित्त मंत्री बजट की गोपनीयता को बनाये रखने हेतु बाध्य रहता है। 

बजट सत्र 2022-23 के बजट से इन चीजों की कीमत होंगी कम 

जैसे विदेश से आने वाली सामान , मोबाइल चार्जर , हीरों से बने सामान , जूते चप्पल और खेती के सामान सस्ते होंगे। वहीं हीरे और रत्नो पर कस्टम ड्यूटी घटा कर 5% कर दी गई। इसके अलावा कपड़ा भी सस्ते होंगे। और इस सत्र के बजट में छोटे टैक्स पेयर को छुट देते हुए , 5,00000 लाख तक के इनकम वालो को कोई टैक्स नहीं देना होगा

देश का पहला बजट कब पेश किया गया था When was the country's first budget presented

देश का पहला बजट ईस्ट इंडिया कंपनी से जुड़े स्कॉटिश अर्थशास्त्री जेम्स विल्सन ने देश का पहला बजट पेश किया था, 7 अप्रैल 1860 को।

इस सत्र के बजट के बारे में महत्वपूर्ण बाते  

  • इस सत्र के बजट चर्चा में सभी डाकखानों को कोर बैंकिंग से जोड़े जायंगे साथ ही 1.5 लाख पोस्ट ऑफिस को ऑनलाइन सिस्टम से जोड़े जायेंगे।

  • वर्ष  2022-23 को अंतराष्ट्रीय मिलेट वर्ष घोषित किया गिया है। 

  • वित्त मंत्री के अनुसार 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट खोले जायेंगे और डिजिटल बैंकिंग को सर्कार सपोर्ट करेगी और बढ़ावा भी देगी

  • पूर्वोतर राज्यों के विकाश के लिए 1500 करोड़ दी जाएगी ,और पिछड़ी जिलो के विकास को बढ़ावा दिया जायेगा।

  • PM E - विद्या के वन क्लास , वन टीवी चेनल कार्यक्रम को 12 से 200 टीवी चेंनल तक बढाया जायेगा। और और सभी राज्यों को कक्षा 1 से 12 तक क्षेत्रीय भाषा में सप्लीमेंट्री शिक्षा प्रदान करने के लिए सक्षम बनाया जाएगा।

  • गंगा नदी के किनारे 5 किमी के गलियारे में किसान की जमीन पर फोकस किया जायेगा।

  • पुरे देश में रासायनिक मुक्त प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित किया जायेगा।

  • 80 लाख परिवारों को पीएम आवास योजना के तहत सहायता दी जाएगी, साथ ही साथ हर घर नल जल योजना को भी बढ़ावा दी जायेगी।

  • ई - एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए 200 चैनल को प्रमोट किया जायेगा, साथ ही बच्चों के शिक्षा में विस्तार हेतु 2 लाख आंगनबाडी बनाये जायेंगे।  

  • किसानों की आय को बढ़ाने के PPP मोड में योजना शुरू किया जायेगा।

  • कृषि में MSP के लिए 2.7 करोड़ दिए जायेंगे,और तिलहन की खेती को बढ़ावा दिया जायेगा।

  • 400 नई वन्दे भारत ट्रेने और शुरू किया जायेगा।

  • इस सत्र के बजट में 60 लाख युवाओं के लिए नौकरी के अवसर है।

  • हवाई यात्रा माहंगा होगा।
     





  •  



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!