Msc Nursing | एमएससी नर्सिंग कैसे करें सैलरी कितनी है फीस कितनी है योग्यता क्या है | छत्तीसगढ़ में एमएससी नर्सिंग कैसे करें

* " ज्ञान की बात " *
0

 

Msc Nursing 2022,MSC NURSING COURSE

Msc Nursing क्या है ? कैसे कर सकते इसके लिए आवेदन सब कुछ इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे। इससे पहेल ये बता दे की अभी छत्तीसगढ़ में Msc Nursing के Entrace Exam हेतु Online आवेदन कर सकते है। तो इस अर्तिकल में हम Msc Nursing क्या है कैसे इसके लिए आवेदन करें,कितने साल का कोर्स है , फीस कितना है, 

 Msc Nursing क्या है ( What Is  Msc Nursing )

बात अगर नर्सिंग की है तो, हम सोचते है की आखिर में  Msc Nursing करके हम कहाँ जॉब कर सकते है, और इसके लिए क्या है योग्यता, तो ज्ञात हो कि  Msc Nursing , बीएससी नर्सिंग के बाद होने वाला मास्टर कोर्स है। अगर आप अपने ज्ञान और अनुभव को एक नई मुकाम देना चाहते है तो आपको बीएससी नर्सिंग ( स्नातक कोर्स ) करने के बाद आप Msc Nursing के लिए आवेदन कर सकते है।

MSc nursing Full form-

MSc nursing की full form की बात करें तो यह स्नातकोत्तर कोर्स है और इसका जो पूरा नाम है वह, " Master Of  Science In Nursing "है। 

Msc Nursing के लिए योग्यता क्या है ? MSc nursing qualification

 Msc Nursing एक मास्टर कोर्स है अतः इसके लिए आपको बीएससी नर्सिंग करना होगा, फिर इसके बाद STATE लेवल में आयोजित होने वाले Entrace Exam में आवेदन करके आप इसके लिए चयनित होने कबाड़ आबंटित सीट में से अपनी सीट पा कर आप MSC नर्सिंग कर सकते है। 

 Msc Nursing कितने साल का होता है 

अब जान लेते हैं कि एमएससी नर्सिंग आखिर कितने साल का होता है। जब हम एमएससी नर्सिंग के लिए निर्धारित योग्यता हासिल कर लेते हैं, और एमएससी नर्सिंग मैं एडमिशन लेने के बाद अब सवाल आता है कि आखिर यह कितने वर्ष का होता है। वैसे सामान्यतः मास्टर कोर्स की अवधि 2 वर्ष होती है। और यह सेमेस्टर /एनुअल एग्जाम के ऊपर डिपेंड करता है।

 Msc Nursing के लिए योग्यता-

MSc nursing के लिए अगर योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थी को 12वीं साइंस का छात्र होना चाहिए जिसमें जीव विज्ञान केमिस्ट्री और फिजिक्स जैसे विषय सम्मिलित हो। इसके बाद स्नातक के रूप में बेसिक बीएससी नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग (ऑनर्स) और पोस्ट मैट्रिक बीएससी नर्सिंग करने के बाद अभ्यर्थी एमएससी नर्सिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।
                                    इसके अलावा आवेदक के पास बीएससी नर्सिंग में (स्नातक में) प्राप्त प्राप्तांकों के आधार एमएससी नर्सिंग में एडमिशन होता है जैसे अलग-अलग प्रशिक्षण संस्थानों में इसके लिए अलग-अलग प्राप्तांकों की प्रतिशत निर्धारित है। जैसे AIIMS में एमएससी नर्सिंग करने के लिए आवेदक का बीएससी नर्सिंग में 60% से अधिक होना चाहिए।

MSc nursing Fees कितना हैं- 

ज्ञात हो एमएससी नर्सिंग एक प्रोफेशनल कोर्स है। ऐसे में इसकी निशुल्क है वह भी थोड़ी अधिक होगी। एमएससी नर्सिंग करने के लिए इसके फीस का जो डाटा है वह फिक्स निर्धारित नहीं है। यह प्रशिक्षण संस्थान के ऊपर निर्धारित है। अगर आप किसी निजी संस्थान से इस कोर्स को करते हैं तो वहां 50000 से लेकर 100000 तक प्रतिवर्ष लग सकता है। इसके अलावा अगर वह संस्था सरकारी संस्था है या सरकारी मान्यता प्राप्त है तो ऐसे में स्कॉलरशिप की सुविधा भी होती है।

MSc nursing करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है और नौकरी कहां मिलेगी? MSC NURSING SALARY ,MSc nursing salary in India

MSc nursing करने के बाद कितनी सैलरी मिलेगी और कहां नौकरी मिलेगी इस पर भी चर्चा कर लेते हैं। ज्ञात हो जब पूरे दुनिया में पिछले 2 सालों से लॉक डाउन की स्थिति है। और पूरी दुनिया में एक महामारी की स्थिति बनी हुई है, (कोरोनावायरस के संक्रमण कारण) जहां सभी धंधे बंद है वहां सिर्फ एक ही धंधा चल रहा था वह है अस्पताल और जो बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग किए हैं उनके लिए रोजगार के कई अवसर खुले, इस प्रकार अगर कोई एमएससी नर्सिंग कंप्लीट कर तो उनके एक्सपीरियंस और स्किल के अनुसार उन्हें अलग-अलग सैलरी मिल सकती है और चाहें तो वह खुद की व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ में MSc nursing कैसे करें- MSc nursing entrance exam

अगर आप छत्तीसगढ़ में एमएससी नर्सिंग करना चाहते हैं तो अभी छत्तीसगढ़ में इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम हेतु ऑनलाइन आवेदन नीचे दी गई निर्धारित तिथि में मंगाए गए हैं। तो जो विद्यार्थी बीएससी नर्सिंग से स्नातक कर चुके हैं, अगर चाहे तो मास्टर डिग्री के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि-

छत्तीसगढ़ में एमएससी नर्सिंग के इच्छुक अभ्यर्थियों को 16 फरवरी 2022 दोपहर 12:00 बजे से इसके ऑफिशियल ( CG DME ) वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने की अंतिम तिथि -

एमएससी नर्सिंग के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2022 की मध्य रात्रि 12:00 बजे तक निर्धारित की गई है।

आवेदन शुल्क ( Application Fees )

एमएससी नर्सिंग हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अलग-अलग वर्ग के लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित है जैसे अनारक्षित और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए यह शुल्क ₹1000 वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए यह शुल्क ₹500 निर्धारित है।
   
छत्तीसगढ़ में एमएससी नर्सिंग इ इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी गई PDF को डाउनलोड करके इस भर्ती सम्बंधित अन्य जानकारी ले सकते है। 



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!