Michiaki Takahashi's wikipedia | चिकन पॉक्स के टीके का अविष्कार किसने किया है | कौन है डॉ. मिचियाकी ताकाहाशी

* " ज्ञान की बात " *
0



Michiaki Takahashi's Wikipedia in Hindi / biography in Hindi

डॉ. मिचियाकी ताकाहाशी ने जीवन में चिकन पॉक्स के टीके का आविष्कार के पूरे दुनिया के लिए बहुत बड़ी वरदान है। इन्होंने यह सफलता लगातार पांच 6 साल तक मेहनत करके हासिल की है। आज गूगल ने बेहतरीन तरीके से डूडल लगा कर जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी हैं। इस आर्टिकल में आज इन्हीं के संघर्ष की कहानी चर्चा करेंगे। यह भी जानेंगे कि कैसे उन्होंने दुनिया के लिए इस टीके का आविष्कार किया।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में एमएससी करना है तो यहाँ करे आवेदन 

Michiaki Takahashi's Ka Janm Kab Hua Hai ?

इस महान वैज्ञानिक डॉ.मिचियाकी ताकाहाशी का जन्म आज यानी 17 फरवरी 1928 को जापान के Higashisumyoshi -ku ( ओसाका)  में हुआ था। मिचियाकी ताकाहाशी एक जापानी VIROLOGY है, जिन्होंने ने दुनिया के लिए चिकन पोक्स के लिए टीके का अविष्कार किया है। मिचियाकी ताकाहाशी की शुरुआती पढाई ओसाका में हुआ है, इसके बाद 1954 में ओसाका यूनिवर्सिटी से MD की पढाई पुरे करने के बाद, 1959 में ग्रेजुएट को मेडिकल साइंस में पुरे किये। इसके बाद खसरा और पोलियो वायरस का अध्यन करने के बाद, मिचियाकी ताकाहाशी अमेरिका के बायलर कॉलेज में एक शोध कार्य में लग गए, इसी दौरान इनके बेटे को चिकन पॉक्स हो गया है। जिसके बाद डॉ.मिचियाकी ताकाहाशी अमेरिका से जापान आ गए और चिकन पॉक्स के लिए वैक्सीन ( टीका )  बनाने के लिए शोध कार्य शुरू किया 
 

Michiaki Takahashi Ne Chiken Pox Ke Liye Vaccine Kab Banaye ?

डॉ.मिचियाकी ताकाहाशी  जब 1963 में फिलोशिप में शोध कार्य में लगे थे, तो इसी दौरान उनके बेटे को चिकन पॉक्स हो जाता है और डॉ.मिचियाकी ताकाहाशी अमेरिका छोड़ 1965 में जापान आ जाते है और जानवरों के जीवित उत्तकों में चिकन पॉक्स के वायरस का संवर्धन शुरू क्या। और 1974 में डॉ.मिचियाकी ताकाहाशी ने लगभग टिका को बना लिया था। इस प्रकार इस टीका को दुनिया के 80 से अधिक देशो में लाखो बच्चो को लगाया गया। 

Michiaki Takahashi Death Kab Hua Hai ?

 डॉ.मिचियाकी ताकाहाशी का निधन 16 दिसम्बर 2013 में हुआ है 









 
  

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!