Beijing Winter Olynpic Games 2022
चीन की राजधानी बीजिंग में शीतकालीन ओलिंपिक गेम्स का शुभारंभ 4 फरवरी 2022 से हो रहा है।और इस सत्र के ओलिंपिक गेम्स का समापन 20 फरवरी 2022 को होगा। इस मौके पर गूगल ने डूडल भी लगाये है। यह गेम्स बीजिंग के नेशनल स्टेडियम में हो रहा है , इस स्टेडियम को बर्ड्स नेस्ट के नाम से भी जाना जाता है। इस ओलिंपिक गेम्स में लगभग 90 देशों के 3000 एथलीट भाग लेने वाले है।
Winter Olynpic Games 2022 के मशालवाहक कौन है ?
चीन ने इस सत्र के ओलिंपिक गेम्स के लिए मशालवाहक के रूप में चीन के सैन्य कर्मी ( क्युई फैबाओ ) को चयनित किया है, जिसका विरोध भारत सहित कई देश कर रहे है। ऐसे में भारत ने साफ इंकार कर दिया बीजिंग में होने वाले विंटर ओलिंपिक के उदघाटन और समापन में अपने राजनयिक को सिरकत करने से।
ये भी पढ़े -: अगर आप बीएससी नर्सिंग करना चाहते है,आज ही करे आवेदन
गलवान घाटी संघर्ष क्या है?
15 जून 2020 को पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच संघर्ष हो गया था , फिर यह विवाद बढ़ गया और भारतीय सेना को पूर्वी लद्दाख में बढ़ाना पड़ा , जिसके बाद इस संघर्ष में लगभग 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। इस संघर्ष में शामिल पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के रेजिमेंट कमांडर को इस साल के शीतकालीन ओलिंपिक 2022 में मशालवाहक बनाया गया है , इससे भारत सहित कई देश नाराज है , और भारत देश के राष्ट्रीय खेल चैनल DD SPORT में इसका प्रसारण न करने का निर्णय लिया है।
क्या है ओलिंपिक गेम्स Olympic games kya hai in hindi ?
जो खेल में रूचि रखते है ऐसे समस्त खिलाड़ियों के लिए ओलिंपिक गेम्स एक त्यौहार से कम नहीं है, क्योंकि यह एक अंतराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा है जिसमें दुनिया भर के खिलाड़ी भाग लेते है। जो प्रत्येक 4 साल में होता है।
यह प्रतियोगिता विश्व में शांति और एकजुटता स्थापित करने का कार्य करती है। ओलिंपिक गेम्स के लोगों ( Logo ) पांच रिंग, पांच रंगों में होता है,जिसका विशेष अर्थ होता है - इस रिंग में लाला,नीला,हरा,पिला और काला रंग होता है। यह पांच रंग पांच महाद्वीपों को प्रदर्शित करता है।
ये भी पढ़े -: जाने 2022 -23 के बजट से आपके जेब पर क्या असर पढ़ेगा
Olympic Games की शुरुआत कब हुई है
ओलिंपिक गेम्स की शुरुआत 23 जून 1848 में हुई थी, लेकिन सुविधाओ के अभाव में इस गेम का पहला आयोजन 1896 को हुआ था। ओलिंपिक गेम का पहला आयोजन 1896 यूनान के राजधानी एथेंस में हुआ था। यह ओलंपिया नामक पर्वत में हुआ था, जहाँ से इसका नाम ओलिंपिक रखा गया। यह गेम प्रत्येक 4 साल में एक बार आयोजित होती है।
ओलिंपिक गेम्सलिस्ट इन हिंदी / ओलिंपिक गेम्स में खेले जाने वाले खेलों की सूची 2022
ओलिंपिक गेम में कितने खेल खेले जाते है , इसकी संख्या निश्चित नहीं है क्योंकि इसकी संख्या प्रत्येक बार अलग अलग होती है , हर चार साल बाद जब जब ओलिंपिक गेम होता है कुछ गेम का नाम हटाया जाता है तो कुछ के नाम को जोड़ा जाता है। कुछ महत्वपूर्ण खेलो के नाम जैसे -
- 3*3 बास्केटबॉल,
- कलात्मक जिमनास्टिक,
- व्यायाम,
- कलात्मक तैराकी,
- बैडमिंटन,
- सॉफ्टबॉल,
- बेसबॉल,
- बीच वालीबॉल,
- मुक्केबाज,
- जुदो,
- हॉकी,
- हैंडबॉल ,
- गोल्फ,
- फुटबॉल,
- घुड़सवार,
- गोताखोरी,
- बाड़ लगाना,
- साइकिलिंग ट्रैक,
- साइकिलिंग रोड,
- साइकिलिंग माउंटेन बाइक,
- साइकिल बीएमएक्स रेसिंग,
- डोंगी स्प्रिंट,
- डोगी स्लैलम,
- कराटे,
- मैराथन तैराकी
- आधुनिक पेंटाथलान,
- लयबद्ध जिमनास्टिक,
- रोइंग,
- रग्बी,
- रेसलिंग,
- शूटिंग,
- स्केटबोर्डिंग,
- खेल चढ़ाई,
- सर्फिंग,
- तैराकी,
- टेबल टेनिस,
- तायक्वोंडो,
- टेनिस,
- ट्रैम्पोलीन जिमनास्टिक,
- ट्रायथलॉन,
- वालीबाल,
- वाटर पोलो,
- भारोत्तोलन,
- कुश्ती
ओलिंपिक गेम कितने साल में होता है
ओलिंपिक प्रत्येक 4 साल में एक बार दुनिया के अलग अलग देशों में आयोजित होती है, जो शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन होता है। ग्रीष्मकालीन ओलिंपिक गेम्स ( लीप वर्ष ) 20 ....24 ...28 .और शीतकालीन ओलिंपिक गेम्स का आयोजन 22 ..26..30 ..वर्ष में होता है।
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX