बिलासपुर : किसी के बहकावे में आकर एक मां ने अपने बेटे को छोड़कर चली गई

* " ज्ञान की बात " *
0



बिलासपुर ( कोनी )

दुनिया में जब जब ऐसी घटना होती है मां की ममता बदनाम होती है, मां की ममता को बदनाम करने वाली ऐसी घटनाओं में एक घटना फिर घटित हुई बिलासपुर के समीपस्थ गांव छोटी कोनी जहां एक मां अपने प्यार के खातिर अपने 6 से 7 माह के बेटे को छोड़ कर 20 जनवरी 2022 को चली गई। किसी के बहकावे में आकर घर छोड़ कर चली गई, ऐसा दीपक निर्मलकर का कहना है। इस महिला का नाम नीता निर्मलकर पति दीपक निर्मलकर उम्र 22 वर्ष है। अतः आपसे परिवार की ओर से निवेदन है बच्चे की खातिर नीचे दिए गए नंबर में सूचित करें।

दीपक निर्मलकर- आप सभी से विनती है, की अगर आपके आसपास यह मिले, तो मुझे नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करके सूचित करें, क्योंकि मानवता के खातिर सोचिए कि जिस समय में बच्चों को मां का प्यार मिलना चाहिए उस समय अगर ऐसा कोई मां करें, तो उस बच्चे का क्या होगा?

मोबाइल नं. 6266555363







एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!