bsc nursing admission 2021-22 : छत्तीसगढ़ में बीएससी ( BSc ) के प्रवेश के Online आवेदन शुरू | BSc Nursing course | BSc Nursing क्या है
फ़रवरी 03, 2022
CG BSc Nursing 2022
संचालनालय चिकित्सा शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 108 कॉलेज में 5600 सीटों के लिए Online अवेदना मंगाए है। संचालनालय चिकित्सा शिक्षा विभाग ने बीएससी नर्सिंग ( Bachelor Of Science In Nursing
) के पाठ्यक्रम 2022-23 में शम्मिलित होने हेतु, प्रवेश के लिए INTRACE एग्जाम हेतु ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए है। इस सत्र के पाठ्यक्रम में शम्मिलित होने हेतु इछुक उम्मीदवार नीचे दी गई अंतिम तिथि से पहले CGDME.CO.IN में जाकर आवेदन कर सकते है। Bachelor Of Science In Nursing
यह भी पढ़े -: केन्द्रीय बजट 2022-23 से इन सामनों की कीमत होगा कम
बीएससी नर्सिंग के लिए पात्रता Eligibility for B.Sc Nursing
बीएससी नर्सिंग ( Bachelor Of Science In Nursing ) करने के लिए पात्रता की बात करें तो इसके लिए अभ्यर्थी को कक्षा 12वीं में जो विज्ञान सब्जेक्ट में पास होना चाहिए। जिसमें जीव विज्ञान भौतिकी और रसायन विज्ञान विषय के साथ कक्षा बारहवीं पास हुआ हो
बीएससी नर्सिंग के लिए फॉर्म कैसे डालें ( How to enter the form for B.Sc Nursing )
बीएससी नर्सिंग ( Bachelor Of Science In Nursing) में फॉर्म डालने के लिए आप सीधे कॉलेज में फॉर्म नहीं डाल सकते हैं इसके लिए पहले एंट्रेंस एग्जाम होता है, उस इंटरेस्ट एग्जाम से मेरिट लिस्ट जारी होगा और कॉलेजों में सीट के हिसाब से उसका आवंटन होगा, फिर उसके बाद आप के प्राप्तांक के अनुसार आपको आपके द्वारा चुनी गई कॉलेज में फॉर्म जमा करना होगा। और इस तरह से आप बीएससी नर्सिंग के लिए फॉर्म डाल सकते है।
बीएससी नर्सिंग सिलेबस ( B.Sc Nursing Syllabus )
अलग अलग यूनिवर्सिटी में बीएससी नर्सिंग का पाठ्यक्रम अलग अलग हो सकता है जैसे -
प्रथम वर्ष ( BSc 1st year ) के पाठ्यक्रम
- फिजियोलॉजी( Physiology ),
- पोषण( Nutrition ),
- बायोकेमिस्ट्री (Biochemistry ),
- नर्सिंग फाउंडेशन ( Theory and Practical ),
- एनाटॉमी Anatomy ),
- मनोविज्ञान( Psychology ),
- कीटाणु विज्ञान ( Microbiology ),
- कंप्यूटर का परिचय,
- अंग्रेजी,
- हिंदी या क्षेत्रीय भाषा का का सामान्य परिचय,
- लाइब्रेरी कार्य,
- सह पाठयक्रम गतिविधियों
- नागरिक शास्त्र ( Sociology ),
- औषध ( Pharmacology ),
- पैथोलॉजी और जेनेटिक्स,
- मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग,
- सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग,
- संसार और शैक्षिक प्रौद्योगिकी ( Communication And Educational Technology ),
- लाइब्रेरी कार्य,
- सह पाठयक्रम गतिविधियों
- मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग
- बाल स्वास्थ्य नर्सिंग
- मानसिक स्वास्थ्य
- दाई का काम और प्रसूति नर्सिंग
- लाइब्रेरी कार्य
- सह पाठयक्रम गतिविधियों
- दाई का काम और प्रसूति नर्सिंग,
- सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग,
- नर्सिंग रिसर्च एंड स्टेटिस्टिक्स,
- नर्सिंग सर्विसेज और शिक्षा का प्रबंध,
- बैटरी कार्य,
- सह पाठयक्रम गतिविधियों
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि
इसके ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 2 फरवरी 2022 की मध्य रात्रि 12 बजे से शुरू हुआ है।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि
आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2022 की मध्य रात्रि 11:59 PM तक है।
ऑनलाइन आवेदन शुल्क
इसके आवेदन शूल वर्ग वार आबंटित है जैसे -
ST /SC के लिए - 500 रू . रखी गई है।
वही अगर जनरल और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए - 1000 रू . निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़े -: लता मंगेशकर का निवां परिचय, आज तक शादी क्यों नहीं की
बीएससी नर्सिंग कितने वर्ष का होता है ( How Old Is Bsc Nursing )
बीएससी नर्सिंग 4 वर्षीय स्नातक कोर्स है, जिसमें 12वीं पास अभ्यर्थी जो विज्ञान से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण किया हो वह इसके लिए योग्य होते हैं।
ऑनलाइन आवेदन में हुई त्रुटि को सुधारने की शुल्क और अंतिम तिथि
अगर ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी प्रकार की त्रुटि हो जाती है तो अभ्यार्थी अंतिम तिथि से पहले 1000 शुल्क जमा करके आवेदन में हुई त्रुटि को सुधार सकते है।
इस ऑनलाइन आवेदन से और अन्य जानकारी जैसे उम्मीदवार का योग्यता आयु सीमा के लिए नीचे दी गई PDF फोर्मेट को डाउनलोड करके देख सकते है।