CG RTO CODE LIST : छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के RTO कोड क्या है | CHHATTISGARH CG RTO CODE DISTRICT WISE LIST | RTO CODE OF CHHATTISGARH

* " ज्ञान की बात " *
0


RTO CODE क्या है ( WHAT IS RTO CODE )

जब भी हम CG 09 ,CG 10, CG 11 .....या फिर किसी भारत के किसी भी राज्य का हो तो हमारे मन ये ख्याल आता है कि आखिर में ये किस जिले का पासिंग है तो, इस आर्टिकल में मैं आज आपको छत्तीसगढ़ के पुरे जिले का RTO कोड के बारे में बताऊंगा। की किस जिले का कौन सा पासिंग है। साथ ही ये बताएँगे कि RTO का पूरा नाम क्या है।आप भारत के हर गाड़ियों में देखते है कि उसमें राज्य का शोर्ट नाम और उसके बाद का अंक जिले का RTO कोड होता है, जिससे हम उस राज्य के किस जिले का गाड़ी है ये जान सकते है।रजिस्ट्रेशन नंबर से हम गाड़ी मालिक के नाम,पता,राज्य और जिले के बारे जन सकते है, पर इस आर्टिकल में तो हम RTO CODES के बारे में बात करेंगे। 

👉 ये भी पढ़े -: लता मंगेशकर की जीवन परिचय 

WHAT IS FULL NAME OF RTO NO. RTO का पूरा नाम क्या है? आर.टी.ओ फुल फॉर्म इन हिंदी 

RTO कोड्स को जानने से पहले जान लेते है, कि आखिर इसका फुल फॉर्म क्या होता है। इसका पूरा नाम  - Regional Transport Office होता है, जिसे हिंदी में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय कहते है। हमारे छत्तीसगढ़ जब भी आपको कही CG 03 ... दिख जाये तो समझ लो यह छत्तीसगढ़ राज्य के पुलिस वाहन का RTO कोड है,और CG02 छत्तीसगढ़ शासन के सभी गाड़िया जैसे स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग आदि, वही, CG01  राज्य के राज्यपाल के वाहन का RTO कोड है। 

RTO नंबर क्या है ?

ज्ञात हो भारत के सभी राज्य और केन्द्रशाषित प्रदेश अपने अपने जिले में एक RTO ऑफिस बनाते है और उस राज्य के शोर्ट नाम को सामने में लगा के आगे जिले कोड को लगता है उसे ही हम RTO कोड या RTO नंबर कहते है। 

छत्तीसगढ़ के सभी जिलो का RTO कोड list / RTO CODE LIST 



जैसे की आप सभी को मालूम है कि छत्तीसगढ़ में 28 जिले है 2020 -21 में भूपेश बघेल ने गौरेला पेंड्रा को जिले का दर्जा दिया जिसके बाद अब छत्तीसगढ़ में कुल 28 जिले हो गए है तो सभी जिलो का अलग अलग होता है RTO
 CODE जैसे - एक रजिस्ट्रेशन नंबर है CG 09 JK 0376, जहाँ  CG राज्य को इंगित करता है, 09 जिले को बताता है,और JK सभी जिलो का वाहन शीरिज़ होता है। लास्ट का 4 DIGIT सेलिंग को प्रदर्शित करता है। जो 01 से शुरू होकर 9999 तक जाता है, फिर JK वाला शीरिज़ आगे जाता है। इस प्रकार हम किसी राज्य के RTO कोड को देख के जान सकते है कि कोई वाहन किस जिले का है।  तो चलिए जान लेते है छत्तीसगढ़ के सभी जिलो के RTO CODE को -


1 .  CG - 01 CHHATTISGARH GOVERNOR, 
2.   CG - 02 CHHATTISGARH GOVERNMENT, 
3.   CG - 03 CHHATTISGARH POLICE,
4.   CG - 04 RAIPUR DISTRICT, ( रायपुर)  
5.   CG - 05 DHAMTARI DISTRICT, ( धमतरी  )
6.   CG - 06 MAHASAMUND DISTRICT, ( महासमुंद  )
7.   CG - 07 DURG DISTRICT, ( दुर्ग )
8.   CG - 08 RAJNANDGAON DISTRICT, ( राजनांदगांव )
9.   CG - 09 KABEERDHAM DISTRICT, ( कबीरधाम  ) 
10. CG - 10 BILASPUR DISTRICT, ( बिलासपुर )
11. CG - 11 JANJGIR-CHAMPA DISTRICT, ( जांजगीर - चम्पा )
12. CG - 12 KORBA DISTRICT, ( कोरबा )
13. CG - 13 RAIGARH DISTRICT, ( रायगढ़ ) 
14. CG - 14 JASHPUR DISTRICT, ( जशपुर )
15. CG - 15 SARGUJA DISTRICT, ( सरगुजा )
16. CG - 16 KORIYA DISTRICT, ( कोरिया ) 
17. CG - 17 BASTAR DISTRICT,( बस्तर ) 
18  CG - 18 DANTEWADA DISTRICT, ( दंतेवाड़ा )
19. CG - 19 KANKER DISTRICT, ( कांकेर ) 
20. CG - 20 BIJAPUR DISTRICT, ( बीजापुर )
21. CG - 21 NARAYANPUR DISTRICT, ( नारायणपुर )
22. CG - 22 BALODA BAJAR DISTRICT, ( बलोदा बाजार )
23. CG - 23 GARIYABAND DISTRICT, ( गरियाबंद )
24. CG - 24 BALOD DISTRICT, ( बालोद )
25. CG - 25 BEMETARA DISTRICT, ( बेमेतरा )
26. CG - 26 SUKMA DISTRICT, ( सुकमा )
27. CG - 27 KONDAGAAON DISTRICT,( कोंडागांव ) 
28. CG - 28 MUNGELI DISTRICT, ( मुंगेली )
29. CG - 29 SURAJPUR DISTRICT, ( सूरजपुर )
30. CG - 30 BALRAM PUR DISTRICT, ( बलरामपुर )
31. CG - 31 GAORELA PENDRA DISTRICT, ( गौरेला - पेंड्रा ) 

  
   

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!